ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद सीसीएल कर्मी की मौत, नौकरी और मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

सीसीएल

रामगढ़. सीसीएल सिरका कोलियरी में कार्यरत कर्मी अजय की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। इसके बाद कामगारों और परिजनों ने नौकरी और मुआवजा की मांग को लेकर दोपहर तीन बजे से शव को सीसीएल के मुख्य सड़क के व्यू पॉइंट के पास रखकर जाम कर दिया। साथ ही परिजनों वा कामगारों नौकरी व मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।

सीसीएल कर्मी की मौत

मृतक अजय बेदिया के सहकर्मी गोपाल बेदिया ने बताया कि सिरका पंप हाउस कोलियरी सिरका में हम लोगों की ड्यूटी लगी थी। बीते मध्य रात्रि अजय बेदिया की तबीयत बिगड़ी। इसके बाद इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी। परिजनों ने सीसीएल के नई सराय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी शनिवार सुबह 6 से 7 के बीच मौत हो गई।

रामगढ़ में पोस्टमार्टम के बाद शव को सिरका कोलियरी में लाया गया। वहीं लक्ष्मी चरण महतो ने बताया कि मृतक कामगार अजय बेदिया की मृत्यु के पश्चात उनके परिजनों को उचित मुआवजा और पुत्र निशांत कुमार को तत्काल नौकरी मिलनी चाहिए। वहीं मृतक के गांव कहुवाबेड़ा सिरका से आए लोगों में काफी आक्रोश है। सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ ग्रामीणों के बीच काफी आक्रोश है।

नौकरी और मुआवजे की मांग

वहीं घटना के बाद कोलियरी सिरका के मैनेजर रमेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। उनसे पूछे जाने पर इस संबंध में विभागीय कार्रवाई का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। वहीं मृतक के परिजन को नौकरी और मुआवजा के लिए संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि सुशील कुमार सिन्हा समेत अन्य परिजनों को न्याय दिलाने के लिए डटे हुए‌ हैं।

रविकांत की रिपोर्ट

Share with family and friends: