Sunday, August 3, 2025

Related Posts

Bihar में बढ़े हुए आरक्षण के दायरे को केंद्र शामिल करे संविधान की नौंवीं अनुसूची में…

नवादा/गया: बिहार में बढे हुए आरक्षण के दायरा को संविधान की नौंवी अनुसूची में डालने की मांग और देश भर में जातीय गणना करवाने की मांग को लेकर राजद ने पूरे राज्य में धरना प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में नवादा में भी राजद कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समीप अंबेडकर पार्क में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान नवादा के राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने कहा कि देश भर में पिछड़े शोषित और दलितों के अधिकार में कटौती की जा रही है।

संविधान में छेड़छाड़ किया जा रहा है। हमारी सरकार से मांग है कि पूरे देश में जातीय गणना कराई जाए। इस दौरान चंदन चौधरी, गौतम कपूर, नितिन राय, मोहम्मद शमीम, महिला जिला अध्यक्ष रेनू सिंह, प्रेमा चौधरी, निक्की सिंह, नीलम कुमारी, पिंकी भारती सहित सैकड़ो राजद कार्यकर्ता इस धारणा में मौजूद रहे।

गया में भी राजद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव जब उप मुख्यमंत्री थे तब उन्होंने राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ा कर 65 प्रतिशत करवाया था जिसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया है। हमारी मांग है कि केंद्र सरकार बढे हुए आरक्षण के दायरा को संविधान की नौंवीं अनुसूची में डाले लेकिन केंद्र सरकार इस बात का संज्ञान नहीं ले रही है। इस मौके पर गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव, शेरघाटी विधायिका मंजू अग्रवाल ,बाराचट्टी की पूर्व विधायिका समता देवी, जिला परिषद उपाध्यक्ष शीतल यादव सहित कई राजद कार्यकर्ता मौजूद थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-       JDU में शामिल होने के बाद सीएम से मिलने पहुंचे श्याम रजक, मुख्य प्रवक्ता ने….

नवादा/गया से अनिल शर्मा और आशीष कुमार की रिपोर्ट

Bihar Bihar Bihar

Bihar

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe