Chaibasa: पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने बड़ाजामदा में हुई डकैती की सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले के मास्टर माइंड संजीव मिश्रा समेत पांच पेशेवर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से नगद, दो चारपहिया वाहन, एक पिस्टल, सात मोबाइल फोन को बरामद किया है।
Chaibasa: डकैती कांड का खुलासा
दरअसल, बीते 14 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे, बड़ाजामदा फुटबॉल मैदान के पास रहने वाले व्यवसायी अनिल चौरसिया के घर में हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया था। अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर 2.5 लाख रुपये नगद, एक सोने की चेन और एक सोने का ब्रेसलेट लूट लिया था।
Chaibasa: पांच अपराधी गिरफ्तार
घटना के बाद अपराधी फरार हो गए थे। डीएसपी अजय केरकेट्टा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और गुप्त सूचना के आधार पर लगातार छापेमारी करते हुए अपराधियों को अलग-अलग जगहों से धर-दबोचा है।
Highlights




































