चाईबासा : झारखंड के पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने चाईबासा मंगला हाट का दौरा किया । मंगला हाट की नौ दुकाने आगलगी की घटना में जलकर राख हो गयी थी । मंत्री इसी घटना में हुए नुकसान का अवलोकन करने और पीड़ित दुकानदारों से मिलने मंगला हाट पहुंचे थे । मंत्री ने मौके पर पहुँच
बाज़ार का जायजा लिया वहीँ जली हुई दूकान को भी देखा । मंत्री ने इस घटना पर दुःख जताया और कहा की ऐसी घटनाएँ हर साल होती है जिसमें गरीब दुकानदारों को बड़ा नुक्सान होता है । उन्होंने मामले पर संज्ञान लेते हुए बाज़ार की सभी दुकानों को कानूनी रूप से व्यवस्थित करने का निर्देश चाईबासा कार्यपालक पदाधिकारी को दिया । वहीँ अपने मंत्रालय के तरफ से फौरी राहत देते हुए 15-15 हजार रुपये का मुआवजा देने की भी घोषणा की ।
Highlights
कॉमन सिविल कोड के बाद अब नयी शिक्षा नीति पर भाजपा जदयू में टकराव, क्या जुदा हो सकती है दोनों की राह
जीतन राम मांझी ने दलितों को दी नसीहत, कहा- मूर्ख ब्राह्मण से ना कराएं धार्मिक कर्मकांड
370 खत्म होने के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर पहुंचे पीएम मोदी, घाटी को 20 हजार करोड़ की सौगात
क्या छात्रों में बढ़ रही है हिंसक मनोवृति? डिनोबिली स्कूल के बाद अब डी.ए.वी, धनबाद में हुआ बबाल
Rohtas Big breaking-ड्रैकुला बनी पत्नी, दांत से काट कर पति को सुलाया मौत की नींद