पुलिस की कार्रवाई ने नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी
CHAIBASA: चाईबासा पुलिस ने सुरक्षाबलों के सहयोग से 5 से 6 किलो का केन बम बरामद किया. यह पश्चिम सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक शेखर के आदेश पर नक्सलियों के खिलाफ लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फिर गया.
Highlights

कोल्हान के हर एरिया में लगातार भा०क०पा नक्सलियों के विरुद्ध में अभियान चलाया जा रहा है. सूचना के मुताबिक भाकपा माओवादी के कमांडर अजय महतो, मोछू और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमण सील है.

नक्सलियों के खिलाफ चल रहे अभियान में गुजरने वाले रास्तों में गोइलकेरा थाना अंतर्गत आराहासा कैंप से हुसिपी कटम्बा के रास्ते में सुरक्षाबलों को लक्षित करने के उद्देश्य से 5 से 6 किलो का आईईडी बम लगाया गया था. जिसे सुरक्षाबलों के द्वारा बरामद किया गया. सुरक्षाबलों द्वारा बरामद बम को उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट किया गया. पुलिस कप्तान ने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस सीआरपीएफ 60 बटालियन और झारखंड जगुआर शामिल है.