Chakulia Mob Lynching : ग्रामीण क्षेत्र में मॉब लिचिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि चाकुलिया थाना क्षेत्र के चोडीसा गांव में बकरी चोरी करने गए दो लोगों को गांव के लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है।
Highlights
सूचना मिलते ही डीएसपी और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मामले में कुछ ग्रामीणों को हिरासत में लिया गया है। ग्रामीण एसपी ने बताया कि देर रात बकरी चोरी करने के लिए दो लोग गांव के घर में घुसे थे। इसी दौरान ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ लिया और इसके बाद गांव के लोगों ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
Chakulia Mob Lynching : कुछ ग्रामीण हिरासत में
दूसरे को आनन-फानन में जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल लाया गया, जहां दूसरे की भी मौत हो गई। हालांकि इस पूरे मामले में कुछ ग्रामीणों को भी हिरासत में लिया गया है। फिलहाल दोनों मृतक व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।
लाला जबीन की रिपोर्ट