गिरिडीह. गिरिडीह पहुंची केंद्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी कई कार्यक्रमों में शामिल हो रही हैं। इस क्रम में सोमवार को गिरिडीह चैम्बर ऑफ कॉमर्स ने वृंदावन होटल में अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन कर केन्द्रीय बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी को सम्मानित किया।
गिरिडीह में अन्नपूर्णा देवी को किया गया सम्मानित
समारोह में फेडरेशन ऑफ चौंबर के स्टेट वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, सलूजा गोल्ड समूह के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, दीपक मोदी, सतीश केडिया, रंजीत बरनवाल, मुकेश जालान, विवेश जालान, ध्रूव संथालिया ने संयुक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर और एक पौधा देकर सम्मानित किया।
मौके पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे देश से अपील करते हुए कहा है कि हर एक व्यक्ति अपनी मां के नाम से एक पोधा लगाए। जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके और आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ हवा मिले। उन्होंने कहा कि पूरा विश्व आज ग्लोबल वार्मिंग के खतरे से लड़ रहा है। ऐसे में जरूरत है कि हम अपनी मां के नाम एक पौधा जरूर लगाएं। उन्होंने कहा कि जब जैसा माहोल रहता है, उसी के अनुसार खुद में परिवर्तन करना पड़ता है।
समारोह को फेडरेशन ऑफ चैंबर के वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। साथ ही उन्होंने गिरिडीह में मृत होते माइका उद्योग से एक बार केंद्रीय मंत्री को रूबरू कराते हुए कहा कि वो एक बार मुख्यमंत्री हेमंत सरकार से वार्ता करे, जिससे माहौल माइका उद्योग के प्रति बेहतर बन सके।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट