वाणिज्यिक वाहनों की कीमत जल्द घटायी जाए : चैंबर

वाणिज्यिक वाहनों की कीमत जल्द घटायी जाए : चैंबर

रांची : झारखंड चैंबर के मोटर पार्ट्स उपसमिति की बैठक अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में चैंबर भवन में हुई। बैठक में कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर में जिस स्थान पर वाहनों के रख-रखाव एवं मरम्मत की बड़े स्तर पर जरूरत पड़ती है। उस स्थान पर मोटर पार्ट्स की दुकानों एवं गैराज के लिए जगह की व्यवस्था की जाए।

मंत्री ने कहा कि गाड़ियों के माडल्स का आधुनिकीकरण हो रहा है। हर तीन महीने में वाहनों एवं उनके कलपुर्जों की कीमतें बढ़ रही हैं। सरकार इसमें स्थिरता लाने के लिए कदम उठाए।

वाणिज्यिक वाहनों की कीमतों को घटाया जाए। उपसमिति चेयरमैन सुशील चौधरी ने कहा कि वाहनों से संबंधित व्यवसायी की कुल रकम का लगभग 15 प्रतिशत कीमत उन वाहनों का है जिसका उपयोग आम जनता के लिए किया जाता है।

ऐसे में इसमें उपयोग होने वाले कलपुर्जे के बड़े हिस्से पर जीएसटी का दर 28 प्रतिशत है। जीएसटी काउंसिल से सभी मोटर पार्ट्स एवं उसके सामान पर जीएसटी का एक दर रखने व दर 12 प्रतिशत से कम रखने की मांग की।

Share with family and friends: