झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नामांकन का दौर जारी है. आज 6 मई को भी झारखंड के कई प्रत्याशी अपना पर्चा भरने वाले हैं. आज GIRIDIH LOKSABHA से एनडीए प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी भी अपना नामांकन दाखिल करेंगे. CP CHOUDHARY ने अपना नामांकन दाखिल करने से पहले आज रजप्पा मंदिर में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया.
सीपी चौधारी ने अपनी पत्नी व रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के साथ मां छिन्नमस्तिका के दर्शन किए. उनके साथ परिवार के अन्य सदस्य व समर्थन भी इस दौरान मौजूद रहे. सीपी चौधरी ने अपने सोशल मीडिया में तस्वीरें भी साझा की है. तस्वीरें साझा करते हुए उन्होंने लिखा- नामांकन से पूर्व मां छिन्मस्तिका के दरबार में माता का आशीर्वाद प्राप्त किया.