रांची: चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्यों के लिए ब्लॉक लिए जाने के कारण 26 से 28 फरवरी के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान तीन पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है, जबकि एक एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्थान समय बदला गया है।
Highlights
प्रभावित ट्रेनें और उनके संचालन में बदलाव
🚆 रद्द ट्रेनों की सूची:
- ट्रेन संख्या 58659 (हटिया-राउरकेला पैसेंजर) ➝ 26 और 27 फरवरी को रद्द।
- ट्रेन संख्या 58660 (राउरकेला-हटिया पैसेंजर) ➝ 27 और 28 फरवरी को रद्द।
- ट्रेन संख्या 18175/18176 (हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस) ➝ 26 और 27 फरवरी को रद्द।
🚆 प्रस्थान समय में बदलाव:
- ट्रेन संख्या 18105 (राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस) ➝ 25 फरवरी को राउरकेला से अपने निर्धारित समय से 3 घंटे देरी से खुलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन के अपडेट्स की पुष्टि रेलवे हेल्पलाइन या आधिकारिक वेबसाइट से कर लें।