पटना : देश के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने तीन दिवसीय के दौरे पर बिहार आ रही हैं। उसको लेकर पटना में सुरक्षा व्यवस्था यूरी तरीके से पुख्ता इंतजाम किया गया है। बता दें कि पटना के कई इलाकों में यातायात नियमों में बदलाव किया गया है। बता दें कि 10 :00 बजे पूर्वाह्न से दोपहर 12:00 बजे तक की अवधि में सामान्य वाहनों का प्रवेश एवं निकास पटना हवाई अड्डा गेट नंबर-2 से होगा। राष्ट्रपति के सुरक्षा को लेकर पटना नगर आयुक्त की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है। जिस रास्ते से राष्ट्रपति आएंगी उस रास्ते में इंटरनेट सेवा पूरे तरीके से बाधित कर दिया गया है। हर एक जगह जैमर लगा दी गई है।
उसके साथ ही साथ आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से चिल्ड्रेन पार्क/ज्ञान भवन और कारगिल चौक की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में ये सभी वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने से जेपी गंगा पथ होते हुए गंतव्य की ओर जा सकते हैं। राजापुर पुल से बोरिंग रोड, बेली रोड या ओल्ड बायपास की ओर जा सकते है। कारगिल चौक से चिल्ड्रेन पार्क और ज्ञान भवन की ओर वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। उक्त अवधि में ये सभी वाहन कारगिल चौक से रामगुलाम चौक होते हुए एक्जीविशन रोड के रास्ते गंतव्य की ओर जा सकते हैं।
वहीं चितकोहरा-अनिसाबाद से सचिवालय की ओर आने वाले वाहन गर्दनीबाग फ्लाईओवर होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं। गर्दनीबाग दुर्गा मंदिर रेलवे गुमटी होते हुए हार्डिंग रोड से गंतव्य की ओर जा सकते हैं। फुलवारी और अनिसाबाद की ओर से पटेल गोलम्बर होते हुए बेली रोड जाने वाले वाहन हवाई अड्डा पश्चिमी गेट से डुमरा चौकी होते हुए अथवा फुलवारी जेल से जगदेव पथ रोड होते हुए बेली रोड जा सकते हैं। सुरक्षा में किसी भी प्रकार का चूक न पहुंचे इसको लेकर पटना ट्रैफिक एसपी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं पटना के इनकम टैक्स गोलंबर से लेकर बापू सभागार तक ट्रैफिक पुलिस का तैनाती कर दी गई है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट