आदिवासी महोत्सव कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

रांची: आदिवासी महोत्सव  – राजधानी में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर यातायात व्यवस्था में सुधार किया गया है। भगवान बिरसा मुंडा संग्रहालय में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होना है, जिसके लिए राजधानी में ट्रैफिक में कई बदलाव किए गए हैं। इसके साथ ही, यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए दर्जनों ट्रैफिक जवानों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।

ट्रैफिक एसपी ने निर्देश जारी किए हैं कि विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर शहर के यातायात में बदलाव किया गया है। इसके अनुसार, बुधवार को प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक तक वाहनों का परिचायक प्रवाह पूरी तरह बंद रहेगा। इस बारीकियों से बदली गई यातायात व्यवस्था के तहत वाहनों का परिचायक प्रवाह आंशिक रूप से बदलेगा।

प्लाजा चौक से न्यूक्लियस मॉल चौक तक सामान्य वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद रहेगा। लेकिन उस इलाके में निवास करने वाले लोगों को आवश्यकतानुसार प्रवेश की छूट मिलेगी। वहीं, चडरी तालाब से जेल चौक तक का वाहनों का प्रवेश आवश्यकतानुसार पूरी तरह से बंद रहेगा। कार्यक्रम में भाग लेने वालों को ही उस मार्ग पर जाने की अनुमति दी जाएगी। करमटोली चौक से जेल मोड़ तक सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

आदिवासी महोत्सव 

पार्किंग की व्यवस्था इस प्रकार होगी कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोग करमटोली चौक तक बस से आ सकेंगे, जिसके बाद उन्हें बस को मोरहाबादी स्थित पार्किंग स्थल में पार्क करना होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोग ट्रैकर स्टैंड के सामने बिरसा मुंडा संग्रहालय के अंडरग्राउंड पार्किंग में वाहन पार्क करेंगे। ट्रैकर स्टैंड और पुलिस मेंस एसोसिएशन कार्यालय मैदान में भी पार्किंग की व्यवस्था होगी।

सुरक्षा के मजबूत इंतजाम भी किए गए हैं, विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग ने सुरक्षा के कड़े प्रावधान किए हैं। बिरसा मुंडा संग्रहालय और उसके आसपास 100 से अधिक जवानों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही, रांची के सीनियर एसपी ने जवानों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए हैं ताकि कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा की पूरी गरण्टी हो सके।

Share with family and friends: