Saturday, July 12, 2025

Related Posts

Nawada में शादी के घर में कोहराम, हल्दी के रश्म के दौरान अचानक…

नवादा: नवादा में एक शादी के घर में अचानक कोहराम मच गई जब मेहंदी के रश्म के दौरान ईंट की दीवार गिर गई। दीवार गिरने से 12 लोग जख्मी हो गए। सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना नवादा के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के कोचगांव की है जहां गुरुवार को एक लड़की की शादी से पहले हल्दी की रश्म की जा रही थी। इसी दौरान छत पर बनी ईंट की दिवार गिर गई जिसमें कई महिलाऐं जख्मी हो गई।

घटना के बाद सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां सबका इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कीगांव के उदय सिंह के बेटी की शादी थी जिसको लेकर हल्दी की रश्म की जा रही थी। इसी दौरान ईंट की दीवार लोगों के ऊपर गिर गई जिसमें कई महिलाएं और लड़कियां जख्मी हो गई। दीवार गिरने के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना में कुल 12 लोग जख्मी हुए हैं जिसमें से दो की स्थिति गंभीर है जिन्हे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी भजे दिया गया है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- Home Ministry ने अग्निवीर योजना को लेकर किया बड़ा ऐलान

नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

NAWADA Nawada Nawada

NAWADA