पटना: छपरा में पांचवें चरण के मतदान के बाद मंगलवार की सुबह हिंसा में दो लोगों की मौत हो गई। घटना पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हार की बौखलाहट में ये लोग ऐसा कर रहे हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए, चुनाव शांतिपूर्ण होनी चाहिए। मेरी बात सारण के प्रशासनिक लोगों से हो रही है, उनलोगों ने घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य लोगों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा जनता इन्हे समझ चुकी है और इस बार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा रही है। यही वजह है कि हार की बौखलाहट में वे अब इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि जब मैं पहली बार चुनाव लड़ रहा था उस वक्त मुझे देख कर ही लोगों ने हूटिंग की थी और कल भी रोहिणी आचार्य के साथ हूटिंग की और फिर आज इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
‘जनता कर रही है इंसाफ, BJP हो रही है साफ’, तेजस्वी ने कहा…
CHAPRA CHAPRA CHAPRA
CHAPRA
Highlights




































