Rain की वजह से 2 दिनों के लिए रोकी गई चारधाम यात्रा

Rain

देहरादून: पूरे देश में भीषण गर्मी के बाद अब भीषण बारिश ने कहर बरपा रखा है। पहाड़ों पर भी भीषण बारिश हो रही है और नदियों में जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। भीषण बारिश और बारिश का पूर्वानुमान की वजह से अब उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा रोक दी गई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के बाद रविवार और सोमवार के तक के लिए यात्रा रोक दी गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद 9 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

बता दें कि भीषण बारिश की वजह से राज्य में सड़कों की हालत भी काफी खराब हो गई है साथ ही जगह जगह पहाड़ों पर भूस्खलन भी होते रहता है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे ऋषिकेश से आगे न जाएं। इसके साथ ही ऋषिकेश से आगे निकल चुके लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़ें- Nalanda के इस मत्स्य हैचरी में अमूल कॉर्प समेत मछली के कई प्रजातियों की जीरा का हो रहा उत्पादन

https://youtube.com/22scope

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

77वें जन्मदिन 77वें जन्मदिन 77वें जन्मदि77वें जन्मदिन77वें जन्मदिनन
Rain Rain

Rain

Share with family and friends: