गया: करणी सेना के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह उज्जैन ने गया शहर के नवागढ़ी निवासी चंदन सिंह (Chandan Singh) पर पैसे मांगने और रिवाल्वर से गोली चलाने के आरोप को गलत और निराधार बताया है। प्रेस वार्ता करते हुए अमित सिंह उज्जैन ने कहा कि हकीकत है कि विगत 5 फरवरी को आरोप लगाने वाले व्यक्ति नवीन शर्मा, राजू सिंह चंदन सिंह(Chandan Singh) के घर पर आये थे और गाली गलौज के साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बातचीत की। इस दौरान वहां करीब 25 लोग जमा हो गये और वे लोग चंदन सिंह के घर का दरवाजा पीटने लगे।
Highlights
यह भी पढ़ें – Murder करने की नियत से खड़े थे अपराधी, पुलिस ने तीन को दबोचा
चंदन सिंह के बाहर निकलने के बाद उनलोगों ने चंदन सिंह को जबरन सामने के दुकान पर ले गए और उनके हाथ में हथियार थमा दिया और पैसे मांगने का आरोप लगा दिया। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ है। चंदन सिंह पर यह आरोप सरासर गलत और निराधार है। चंदन सिंह (Chandan Singh) सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने वाले काफी सक्रिय समाजसेवी हैं और उनके ऊपर इससे पहले किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगा है। प्रेस वार्ता के दौरान करणी सेना के सदस्य हनी सिंह, सोनू सिंह, कुंदन सिंह व अन्य शामिल थे। उन्होंने घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar की आंगनवाड़ी कर्मियों में बढ़ रहा आक्रोश, इस बात को लेकर की हड़ताल
Gaya से आशीष कुमार की रिपोर्ट