सत्यानंद भोक्ता पर बीज घाेटाले केस में तय होगा आरोप

रांची: राज्य में हुए 46.10 करोड़ रुपए के कृषि घोटाले में आरोपी तत्कालीन कृषि मंत्री और वर्तमान श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता को बड़ा झटका लगा है।

एसीबी के विशेष न्यायाधीश प्रकाश झा की अदालत ने मंगलवार को डिस्चार्ज अर्जी खारिज कर दी। इस मामले में जल्द ही भोक्ता पर आरोप तय किया जाएगा।

इसे भी देखें- मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान एक डिग्री……. 

अदालत ने छह जनवरी को अर्जी पर सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था। भोक्ता ने आरोप मुक्त करने के लिए 8 दिसंबर 2022 को डिस्चार्ज अर्जी दाखिल की थी, जिस पर एक साल में सुनवाई पूरी हुई है।

पंडरा पुलिस ने मंगलवार को कृषि विभाग के अवर सचिव व हेहल के तत्कालीन सीओ अनिल सिंह के बिहार के छपरा स्थित आवास पर इश्तेहार चिपकाया।

इसे भी देखें-इसे भी देखें-सीके नायडू अंडर-23 मैच में रॉबिन मिंज ने जड़ा दोहरा शतक, झारखंड का पलड़ा भारी

पंडरा ओपी में दर्ज कांड संख्या 260 /17 में फरार चल रहे सिंह के सरेंडर नहीं करने पर कुर्की-जब्ती की भी चेतावनी दी गई है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के निर्देश पर पंडरा पुलिस की एक टीम छपरा गई थी।

मालूम हो कि हेहल में सीओ रहते एक आदिवासी जमीन की फर्जी रजिस्ट्री मामले में अनिल पर केस दर्ज कराया गया है।

Share with family and friends: