Chas : तैरता हुआ शव पाया गया – पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के सोनाबाद गाँव से पिछले दो दिनों से
लापता 60 वर्षयो राजमिस्त्री दुखन महतो का शव आज गाँव के कुआँ में तैरता हुआ पाया गया.
शव मिलने की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची पुलिस के सामने गांव वालों ने शव को कुआं से बाहर निकाल मृतक के पुत्र ने बताया
कि 2 दिन पूर्व गांव में ही एक पार्टी में गए हुए थे उसके बाद घर नहीं लौटे.
खोजबीन कर ही रहे थे तो आज सुबह कुआं से उनका शव तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा तो
इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
जानकारी के मुताबिक जब मृतक पार्टी से लौट रहा था इस दौरान जमीन से सटे हुए कुएं में वह गिर गया.
जिसके कारण उसकी मौत हो गई.
इस घटना के बाद स्थानीय पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय कुमार मौके पर पहुंचे और शव को
पोस्टमार्टम करने के लिए भेजने का काम किया गया, पुलिस इस मामले की जांच भी कर रही है.
Report : Chuman Kumar
गोड्डा में दिखा पुलिस का सेवा भाव, शव को दिया कंधा और करवाया अंतिम संस्कार
Highlights