Chatra Acid Attack: काजल को एयरलिफ्ट कर ले जाया जा रहा दिल्ली

रांची : एसिड अटैक (Acid Attack) में गंभीर रूप से घायल काजल को एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाया जा रहा है.

बेहतर इलाज के लिए पीड़िता को दिल्ली ले जाने के लिए तैयारी पूरी हो गई है.

अब से थोड़ी देर में रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से एयरलिफ्ट कर दिल्ली भेजा जायेगा.

जहां बेहतर इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया जायेगा.

22Scope News

एसिड अटैक से घायल काजल के परिजनों को सौंपा गया एक लाख का चेक

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के आदेश के बाद एसिड अटैक में घायल चतरा निवासी

बच्ची काजल के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि सौंपी गई.

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उक्त राशि से संबंधित चेक रिम्स में इलाजरत बच्ची के परिजनों को सौंपा गया.

मालूम हो कि मुख्यमंत्री के आदेश के उपरांत बच्ची को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से दिल्ली शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

22Scope News

एकतरफा प्यार में आरोपी ने दिया घटना को अंजाम

यहां बतला दें कि यह घटना पांच अगस्त की है.

जब एकतरफा प्यार में पागल आरोपी संदीप यादव ने घर का दीवार छलांग कर

17 वर्षीय नाबालिग और उसकी मां के उपर एसिट से अटेैक किया था.

जिसके बाद आनन फानन में दोनों को रिस्म भर्ती करवाया गया था.

लेकिन रिम्स की लचर व्यवस्था के कारण समूचित इलाज नहीं हो पा रहा था.

थाने की निष्क्रिता से बढ़ा आरोपी का हौसला

जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर खुद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स का दौरा कर

हर संभव इलाज करवाने का निर्देश दिया, साथ ही जरुरत पड़ने पर एयरलिफ्ट की तैयारी भी करने को कहा.

पीड़िता के परिजनों का आरोप है कि इस मामले में बार बार शिकायत करने के

बावजूद हंटरगंज थाना के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी थी, जिससे आरोपी का हौसला बढ़ता गया और पांच अगस्त को उसने यह भयानक कदम उठाया.

Share with family and friends: