Chatra Breaking : चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक जमीन कारोबारी को अज्ञात अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना चतरा-डोभी मुख्य मार्ग (NH-22) पर स्थित डीएवी स्कूल के पास बभने शिव मंदिर के समीप हुई जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े कारोबारी को अंधाधुन गोली मार दी।
Highlights
ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : साली के प्यार का ऐसा चढ़ा नशा हद से गुजर गया आशिक, अपने ही छोटे भाई की करवा दी हत्या और…
Chatra Breaking : पेट और छाती में लगी है आधा दर्जन गोलियां
घटना के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए वहीं गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रुप से घायल व्यक्ति का नाम बंधु यादव बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Accident : धनबाद में बड़ा सड़क हादसा, मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 40 से अधिक घायल कई गंभीर…
मिली जानकारी के मुताबिक बाइक में सवार होकर अपराधी अचानक आए और बंधु यादव पर अंधाधुन गोली चला दी। बंधु को पेट और छाती में आधा दर्जन गोलियां मारी गईं। घटना के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। गंभीर अवस्था में उन्हें सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें- JSSC-CGL Paper Leak : CID की पुष्टि 20 लाख में बिका था पेपर, बाबूलाल ने कर दी सीबीआई जांच की मांग…
मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस
घायल व्यक्ति की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। यह घटना चतरा जिले में बढ़ते अपराधों और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाती है।
ये भी पढ़ें- Breaking : “ऑपरेशन सिंदूर का मकसद केवल आतंकवाद का सफाया”-तीनों सेनाओं की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस…
स्थानीय लोगों का कहना है कि अपराधियों के मनोबल को तोड़ने के लिए पुलिस को और सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी।
सोनू भारती की रिपोर्ट–