Chaupati Restaurant Owner Murder – राजधानी में चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय नाग की हत्या के मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह और पुलिस के बीच रविवार देर रात मुठभेड़ हुई। घटना रात करीब 11:15 बजे कांके रोड स्थित सुकुरहुटू आईटीबीपी कैंप के पास हुई। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची, तो उसने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दोनों पैरों में लगी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल अभिषेक सिंह का इलाज पुलिस की निगरानी में अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
Chaupati Restaurant Owner Murder – हत्या के बाद से था फरार आरोपीः
शनिवार देर रात कांके रोड स्थित चौपाटी रेस्टोरेंट के संचालक विजय नाग की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। घटना के बाद से शहर में तनाव और आक्रोश का माहौल था। रविवार को स्थानीय लोगों ने सड़कों पर उतरकर जाम लगाकर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
जिले के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के बाद से अभिषेक की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी। रविवार देर रात सूचना मिली कि वह सुकुरहुटू क्षेत्र में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने घेराबंदी की, तभी आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया।
Chaupati Restaurant Owner Murder – पुलिस पर बढ़ा था दबावः
रेस्टोरेंट संचालक की हत्या के बाद लोगों में जबरदस्त नाराजगी थी। शहर के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुआ था, जिसके चलते पुलिस पर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दबाव था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और हत्या में शामिल अन्य संभावित लोगों की तलाश जारी है।
Highlights