प्रेम प्रसंग में धोखा, युवती ने आत्महत्या के लिए किया मजबूर, प्राचार्य पर मामला दर्ज

प्रेम प्रसंग में धोखा, युवती ने आत्महत्या के लिए किया मजबूर, प्राचार्य पर मामला दर्ज

 रांची: घुर्वा थाना क्षेत्र के रांची-राउरकेला रेलखंड में बालसिंरिग रेलवे स्टेशन के समीप सिठियो में 15 नवंबर को रेलवे पटरी पर एक युवती का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान खूंटी जिले के लापुंग थाना क्षेत्र के कुरकुरिया गांव निवासी जिमिन लकड़ा के रूप में हुई। पुलिस जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा पाया गया।

युवती के भाई अलेक्स लकड़ा ने अपनी बहन की डायरी, मोबाइल के सीडीआर और तकनीकी जांच के साक्ष्यों के आधार पर संत जान वाकमान्स आरसी मध्य विद्यालय, दिधिया के प्राचार्य फादर अजय मिंज पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। अलेक्स का आरोप है कि फादर अजय मिंज ने अपनी प्रेमिका जिमिन लकड़ा को धोखा दिया, जिसके कारण वह मानसिक तनाव में आ गई और अंततः उसने आत्महत्या करने का कदम उठाया।

पुलिस ने बताया कि जांच में यह सामने आया कि मृतका और प्राचार्य के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतका की डायरी और मोबाइल से मिले साक्ष्य के अनुसार, फादर अजय मिंज के साथ मृतका की लगातार बातचीत हो रही थी, और उसकी आखिरी बातचीत भी प्राचार्य के साथ ही हुई थी।

घुर्वा थाना के दरोगा अजय कुल्लू के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। दरोगा ने बताया कि पहले इस मामले की जांच की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई थी, और गहन जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए कि जिमिन लकड़ा की आत्महत्या में फादर अजय मिंज की भूमिका हो सकती है। पुलिस ने यूडी केस को बीएनएस की धाराओं में परिवर्तित कर दिया है और प्राचार्य फादर अजय मिंज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

इस मामले में पुलिस ने दावा किया है कि सभी साक्ष्य और जांच के बाद यह साफ हो गया है कि मृतका को आत्महत्या करने के लिए मजबूर किया गया, और इसके पीछे प्रेम प्रसंग में धोखा देने की वजह थी।

Share with family and friends: