मकान बेचने के नाम पर 38.9 लाख की ठगी 

मकान बेचने के नाम पर 38.9 लाख की ठगी 

रांची : मकान बेचने के नाम पर 38.9 लाख की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में अरगोड़ा थाने में मामना दर्ज कराया गया है। पुलिस की ओर से इस मामले में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एलएस/68 निवासी अभिषेक श्रीवास्तव से मकान बेचने के नाम पर अमर चौधरी व लक्ष्मण चौधरी ने 38.9 लाख रुपये की ठगी कर ली.

इस संबंध में अभिषेक श्रीवास्तव ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में अभिषेक श्रीवास्तव ने लिखा है कि मुझे एक मकान की आवश्यकता थी.

इसी दौरान अमर चौधरी के बहनोई लक्ष्मण चौधरी ने उन्हें बताया कि अमर चौधरी को उनकी पुत्री की शादी व अन्य महत्वपूर्ण कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता है. इसके लिए वह मकान एमआरए/87 बेचना चाह रहे हैं. बातचीत के बाद मकान की कीमत एक करोड़ 15 लाख रुपये तय की गयी.

इसमें तय हुआ कि आवास बोर्ड से नो ड्यूज व लाभांश की राशि का भुगतान अमर चौधरी व लक्ष्मण चौधरी करेंगे. एग्रीमेंट के दिन 21 लाख रुपये लिया गया.

उसके बाद दोनों ने मकान को विवाद रहित बताकर उनसे कुल 38.9 लाख रुपये ले लिये. जब अभिषेक ने मकान का पोजिशन देने को कहा, तो मकान के कुछ ही हिस्से का पोजिशन दिया गया.

इधर, ठगी का प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद अरगोड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Share with family and friends: