Govt Land पर बना रहे पक्का मकान, ग्रामीणों ने CO से की शिकायत

Govt Land

सहरसा: सहरसा में सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर मकान बनाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर मामले से अवगत कराया है और उचित कार्रवाई की मांग की है। मामला सहरसा के सत्तर कटैया प्रखंड के बिहरा गांव की है जहां सरकार जमीन पर अतिक्रमण का मामले सामने आया है।

मामले में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी को आवेदन दे कर अवगत कराया है और बताया कि दोरमा मोड़ के समीप बिहार सरकार का खली जमीन है जिसपर गांव के ही रीना रानी और धर्मेंद्र कुमार ठाकुर ने अतिक्रमण कर रखा है। इन लोगों ने पूर्व में भी उक्त जमीन को अपने नाम से करवाने के लिए अंचलाधिकारी दाखिल ख़ारिज करने के लिए आवेदन दिया था जिसे बिहार सरकार की जमीन बता कर रद्द कर दिया गया था।

दाखिल ख़ारिज नहीं होने के बावजूद उक्त लोग अपनी दबंगई दिखा कर उक्त जमीन पर सीधे पक्का मकान का निर्माण कर रहे हैं। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो वे लोग सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर गलत तरीके से हड़प लेंगे जिससे राज्य सरकार के लिए क्षति होगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

Patna में विपक्ष पर बरसे चिराग, कहा ‘एक बार फिर से…’

Govt Land Govt Land

Govt Land

Share with family and friends: