घंघरी में छठ मेला का आयोजन

कोडरमा: छठ पूजा को लेकर कोडरमा के घंघरी में छठ मेला का आयोजन किया गया। केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने घंघरी में 12 दिनों तक चलने वाले छठ मेले का विधिवत उद्घाटन किया।

पिछले 10 वर्षों से घंघरी में छठ पूजा के मौके पर छठ मेले का आयोजन किया जाता हैं। 12 दिनों तक चलने वाले इस छठ मेला में भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की गई हैं।

छठ मेले में हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम, जागरण व गंगा आरती के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावे मेला में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले व लजीज व्यंजनों के कई स्टॉल भी लगाए गए हैं।

केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी ने राज्य वासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ दी और कहा कि पूरे शुद्धता और पवित्रता के साथ छठ पर्व मनाया जाता है, ऐसे में सभी लोगों की सहभागिता निभाते हैं।

Share with family and friends: