Chhoti Yadav Murder Case : जिस दिन बाहर निकले कोई नहीं बचेगा, आरोपियों की खुली धमकी…

Giridih – गिरिडीह शहर के बीचों बीच एक माह पूर्व दिन दहाड़े हुई छोटी यादव हत्याकांड (Chhoti Yadav Murder Case) मामले में जहां नगर थाना पुलिस सिर्फ घटना के तीन दिनों बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज पाई थी। वहीं गुरुवार को हत्याकांड में संलिप्त दो अन्य अपराधियों ने गिरिडीह कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

ये भी पढ़ें- Breaking : मुखिया को घूस लेते ACB ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार…. 

परिजन सड़क पर उतरे

इस दौरान उसने मृतक छोटी यादव के परिजनों को जेल से बाहर निकलने के बाद देख लेने की धमकी दी है। जिससे आक्रोशित छोटी यादव के परिजनों ने कोर्ट रोड और सदर अस्पताल के बीच सड़क पर खड़े हो कर खूब हंगामा किया।

ये भी पढ़ें- Kangana Ranaut Thappad : CISF जवान ने इस कारण से मारा था थप्पड़, जाने वजह…

जानकारी मिलने के बाद नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और महिला थाना प्रभारी दीपमाला भी पुलिस जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर उनका गुस्सा शांत कराने के कोशिश में जुट गई है।

आरोपियों ने परिवार को दी खुली धमकी

इस दौरान मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई छोटी यादव की हत्या के बाद हत्याकांड में शामिल आरोपी प्रतीक यादव और राहुल यादव गुरुवार को आत्म समर्पण करने पहुंचे। जब दोनों कोर्ट में समर्पण करने लगे, तो कोर्ट जाने से पहले दोनों आरोपियों ने उसके पूरे परिवार को धमकी दी।

ये भी पढ़ें- Extreme Bar Murder Case : बार संचालक समेत अन्य को मिला बेल, मारपीट के बाद…

धमकी देते हुए उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ उनके घर में छोटी यादव की हत्या हुई है आगे और हत्या होगी। जेल से बाहर निकलने के बाद उन्हें नहीं छोड़ा जाएगा।

जमीन विवाद मामले में हुई थी छोटी यादव की हत्या

विदित हो कि जमीन विवाद को लेकर सिहोडीह सिरसिया में दो गोतिया के बीच पिछले कई सालों से खूनी झड़प चलता आ रहा है। एक माह पहले ही राहुल यादव और प्रतीक यादव समेत उसके भाईयो ने छोटी यादव की हत्या शहर के निखर होटल के पास कोर्ट से लौटने के क्रम में कर दिया था।

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img