Highlights
Giridih: नगर पंचायत क्षेत्र के सफाई कर्मियों के सम्मान में सरिया के काला रोड स्थित समाजसेवी हेमलाल मंडल उर्फ छोटू मंडल के आवास पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत में कार्यरत सभी सफाई कर्मियों को स्थानीय पत्रकारों ने माला पहनाकर और मिठाई का डिब्बा भेंट कर सम्मानित किया।
सरिया को स्वच्छ शहर बनाने में अहम भूमिका
भाजपा नेता एवं समाजसेवी छोटू मंडल ने कहा कि सफाई कर्मी समाज के असली नायक हैं। नगर में स्वच्छता बनाए रखने में उनका अथक योगदान सराहनीय है। ऐसे सम्मान समारोह न केवल कर्मियों का मनोबल बढ़ाते हैं, बल्कि समुदाय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी फैलाते हैं। उन्होंने सफाई कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सरिया को आदर्श स्वच्छ शहर बनाने में उनकी भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी सफाई कर्मियों को छोटू मंडल की ओर से सामूहिक भोजन कराया गया। सम्मान पाकर सफाई कर्मियों ने छोटू मंडल को धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके इस प्रयास की सराहना की।
रिपोर्ट : राज रवानी