सिमडेगा:शिक्षा विभाग के द्वारा नगर भवन में मुखिया सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीसी अजय कुमार सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने मुखियाओ को शिक्षा के महत्व एवं क्षेत्र में बच्चों को और अभिभावकों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया उन्होंने कहा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने 1993 में संविधान का संशोधन कर ग्राम पंचायत का अधिकार दिया।
ताकि ग्राम का समुचित विकास हो सके उन्होंने आगे कहा है कि एक पढ़ा लिखा व्यक्ति और एक अनपढ़ व्यक्ति में बहुत फर्क है इसलिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है।
झारखंड और केरल की शिक्षा अनुपात केवल की अपेक्षा बहुत कम है क्योंकि वहां के लोग पढ़ाई को महत्व देते हैं इसलिए आप सभी पंचायत के मुखिया क्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने में सहयोग करें।
इस मौके पर मुख्य रूप से अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव , भु अर्जन पदाधिकारी रवि किशोर राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहन जी झा, जिला शिक्षा अधीक्षक विनोद कुमार, सिमडेगा सीओ इम्तियाज अहमद एवं विभिन्न पंचायत से आए हुए मुखिया मौजूद रहे।