cropped-logo-1.jpg

नक्सली हमले में शहीद जवान को अंतिम विदाई

Ranchi- जवान को अंतिम विदाई – चतरा-पलामू सीमा पर नक्सली मुठभेड़-राज्यपाल रमेश बैस और

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज धुर्वा, राँची स्थित सीआरपीएफ बटालियन जाकर नक्सली मुठभेड़ में

जान गंवाने वाले सीआरपीएफ (190वीं बटालियन) जवान चितरंजन कुमार के पार्थिव शरीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

चतरा-पलामू सीमा पर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुआ थें चितरंजन कुमार

जवान को अंतिम विदाई

राज्यपाल रमेश वैस ने इस अवसर पर शहीद के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है.

यहां बतला दें कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के चतरा-पलामू सीमा पर स्थित बिरमाटकुम जंगल में

प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के रीजनल कमिटी सदस्य अरविंद भुईयां

और सब जोनल मनोहर गंझू दस्ते के साथ एक मुठभेड़ में सीआपीएए जवान चितरंजन कुमार घायल हुआ था,

जिसके बाद घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची लाया गया था, चितरंजन कुमार को नक्सियों के साथ मुठभेड़ में पैर और कमर में गोली लगी थी.

मुठभेड़ के वक्त दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली थी.

दावा किया जा रहा है कि पुलिस को भारी पड़ता देख कर नक्सली जंगल की ओर भाग निकले.

लेकिन इसके पहले उनकी गोली से  सीआरपीफ जवान चितरंजन कुमार गंभीर रुप से घायल हो चुका था.

मुठभेड़ में शामिल सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट मनीष कुमार और

थाना प्रभारी बिनोद कुमार के द्वारा नक्सलियों का पीछा भी किया गया था.

लेकिन अब उन्हे कोई सफलता नहीं मिली. इधर घायल जवान ने दम तोड़ दिया.

स्थानीय नीति को लेकर प्रखंड कार्यालयों पर महिला सम्मेलन

10 कोबरा सुरक्षाबलों को उड़ाने का आरोपी गुरुजी गिरफ्तार

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles