मुख्यमंत्री ने मांगा एक सप्ताह का समय

रांची: जमीन घोटाले के संदर्भ में ईडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को समन भेजा था और मामले में 14 अगस्त को तलब किया गया था। हालांकि, सोमवार को सीएम ईडी के दफ़्तर नहीं गये, उन्होंने एक हफ्ते की मांग की है। उन्होंने अपनी व्यस्तताओं का हवाला दिया है और समय की मांग की है।

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को आरसी 25/23 केस में समन भेजा था। सोमवार को उन्हें दिन के 11 बजे ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने की आवश्यकता थी, हालांकि 14 अगस्त को ऐसा करने की संभावना कम थी। यह इसलिए क्योंकि मुख्यमंत्री के पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम भी शामिल थे।

ईडी की ओर से रांची और अन्य जिलों में मुख्यमंत्री और उनके परिवार के नाम पर ली गई जमीनों की जांच की जा रही है। उन्होंने कई आदिवासी प्रकृति की जमीनों का पता लगाया है, जिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार का कब्ज़ा है। इस मामले में ईडी ने ईसीआईआर 25/23 केस दर्ज किया है।

ईडी ने कई ऐसी जमीनों की जानकारी जुटाई है, जिनका चुनावी हलफनामों में उल्लेख नहीं हुआ है, हालांकि पूछताछ में सोरेन परिवार के कब्ज़े की बात सामने आई है। इसके पीछे अवैध खनन के मामले में ईडी की पूर्व जांच भी है, जिसके बाद सीएम को दुबारा समन भेजा गया है।

पहले भी साहिबगंज में एक हजार करोड़ के अवैध खनन के मामले में सीएम से पूछताछ की गई थी। सीएम हेमंत सोरेन पर 17 नवंबर 2022 को ईडी के सामने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ हुई थी, जिसमें पत्थर खनन से संबंधित कई सवालों का उत्तर दिया था।

 

Share with family and friends: