रांची: ऐतिहासिक दो दिवसीय मुड़मा जतरा मेला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन शामिल हुए।
इस दौरान उनका मेले के समापन कार्यक्रम में पारंपारिक तरीके से स्वागत किया। मुड़मा जतरा मेला पहुंच कर मुख्यमंत्री ने पुजा अर्चना भी किया।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुड़मा जतरा मेले के बारे में अब बताने की जरूरत नहीं अब ये बरगद का पेड़ हो गया है और इसकी जड़ दूर तक चली गया है मैं पूर्वजों को मैं धन्यवाद देता हूं सिर्फ हमलोगो नहीं बल्कि लाखो लोगों को इस मुड़मा मेले को कैसे और बेहतर करे इसकी शुरुआत हुई है और अब मुड़मा मेला खुद में ताकतवर हो गया है। अब मुडमा मेले को सहारे और बैशाखी की जरूरत नही है यहां आने वाले जितने भी यात्री श्रद्धालु है अपने इच्छा से यहां पहुंचते है