होली के रंग और खुमारी में तराबोर हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Ranchi- होली के रंग में डूबे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन-विधान सभा परिसर से होली मिलन समारोह में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह होली के रंग में रंगे दिखे.
Highlights
होली की खुमारी में डुबकी लगाते मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि विधानसभा की इस होली में आज काफी उत्साह देखने को मिला. हम सभी कितने खुश हैं इसका अन्दाजा आप हमारे चेहरे पर थोपे गए अबीर और लाल-पीले रंगों को देख कर लगा सकते हैं. आज हमने दल की दीवारों को तोड़कर एक दूसरे को गले लगाया. एक दूसरे को बधाइयां दी. ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि ऐसी ही खुशियां घर-घर में हो, सभी वर्ग और समाज में खुशहाली आए. मेरी ओर से पूरे झारखंड वासियों और देशवासियों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. आप भी इस रंगों के त्योहार में डुबकी लगाएं पूरे सदन की ओर से बहुत-बहुत सारी शुभकामनाएं.
बता दें कि कोराना महामारी के कारण राज्य में दो वर्षों को होली का रंग फिका था. मजे की बात यह रही है कि इस बार विधान सभा के सत्र के दौरान ही होली का त्योहार आ गया. इसके कारण पक्ष हो या विपक्ष सभी होली के रंग में डूबे दिखे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरी तरह होली के रंग में दिखे.
रिपोर्ट- मदन
जेल में मनेगी लालू प्रसाद यादव की होली, जानिए हाईकोर्ट ने क्या कहा