मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के सबसे लंबे पुल का किया उद्घाटन

दुमकाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मयुराक्षी नदी पर बने झारखंड के सबसे लंबे पुल का उद्घाटन किया. पुल का निर्माण 198 करोड़ की लागत से किया गया है. इस पुल की लंबाई 2.34 किलो मिटर है. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 193 करोड़ का लागत से निर्मित सड़क का उद्घाटन और 143 करोड़ की लागत से निर्माण होने वाली सड़क का शिलान्यास भी किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने मयूराक्षी नदी पर बने पुल का नाम शिबू सोरोने के नाम पर रखने का प्रस्ताव रखा था. इसलिए पुल का नामकरण शिबू सोरेन के नाम पर किया जाएगा. मयूराक्षी नदी पर पुल के बनने से दुमका के कई गांव के जिला मुख्यालय से दूरी मात्र 15 किलोमीटर रह गई है, पहले यह दूरी 30 किलोमीटर थी. पुल बन जाने से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने जाने में परेशानी नहीं होगी. साथ ही काॅलेज आने जाने में युवाओं को सहूलियत होगी.

 

 

Share with family and friends: