Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

छपरा में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में पहुंचे रवि किशन, बोले – “धर्म की रक्षा के लिए अधर्म पर चलेगा तीर”

छपरा में भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में पहुंचे रवि किशन, बोले – “धर्म की रक्षा के लिए अधर्म पर चलेगा तीर” छपरा   : बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत गोरखपुर के भाजपा सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शुक्रवार को छपरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया।रवि किशन ने अपने चिर-परिचित भोजपुरी अंदाज में करीब 30 मिनट तक जोशीला भाषण दिया, जिसके दौरान मैदान तालियों से गूंजता रहा। उन्होंने कहा, “अगर अधर्मी और सनातन विरोधी ताकतें सिर उठाएंगी, तो धर्म की रक्षा के लिए...

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक, एसआईआर की तैयारियों को लेकर दिए ये निर्देश

रांची. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से बैठक की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण से संबंधित भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के पूर्व तैयारियों में वर्तमान मतदाता सूची से 2003 के मतदाता सूची के मैपिंग की प्रक्रिया में त्रुटि रहित कार्य करें। मैपिंग के दौरान 2003 के मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची के मतदाताओं की मैपिंग भौतिक रूप से...

जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं की निकली रैली

जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एनसीसी कैडेट्स और छात्र-छात्राओं की निकली रैली बेतिया : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के मद्देनज़र मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला स्वीप कोषांग द्वारा एनसीसी रैली का आयोजन किया गया। इस रैली को स्वीप नोडल पदाधिकारी एवं उप समाहर्ता श्रीमती नगमा तबस्सुम तथा जिला स्थापना उप समाहर्ता श्री अहमद अंसारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।रैली में सभी ने बढ-चढ कर लिया भाग रैली में एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों तथा समाहरणालय के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह रैली प्रातः 8 बजे राज संपोषित कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, बेतिया से प्रारंभ...

मुख्यमंत्री ने भोजपुर जिले में 740 करोड़ से अधिक लागत की 432 विकासात्मक योजनाओं का किया शिलान्यास

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

आरा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज भोजपुर जिला के बिहियां चौरस्ता में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 740 करोड़ रुपए से अधिक लागत की 432 विकासात्मक योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन किया। इसके अंतर्गत 105 करोड़ 16 लाख रुपए की लागत से आरा-बक्सर फोरलेन (एनएच-922) से छपरा भाया बबुरा पथ का चार लेन से छह लेन में चौड़ीकरण कार्य, 33 करोड़ 89 लाख रुपए की लागत से जीरो माईल से पातर तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 87 करोड़ रुपए की लागत से स्टार्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के तहत आउटफॉल नाला, संप हाउस व न्यू पुलिस लाइन से एमपी बाग नाला मोड़ तक नए संरेखण का निर्माण कार्य, 31 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से चंदवा से गांगी होते हुए धरहरा तक नहर बांध पर पथ निर्माण कार्य, 18 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से संदेश से अखगांव होते हुए कोईलवर तक नहर बांध पर पथ का निर्माण कार्य, 53 करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से वामपाली से चंदवा मोड़ होते हुए पकड़ी चौक तक पथ का चौड़ीकरण कार्य शामिल है।

Goal 7 22Scope News

CM ने आज कई योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

मुख्यमंत्री ने साथ ही 27 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से ओझबलिया पुल से बचरी पुल तक बाईपास का निर्माण कार्य, 14 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से आरा रेलवे स्टेशन से जज कोठी मोड़ तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 37 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से आरण्य देवी मंदिर (आरा) से आरा-अक्सर फोरलेन पथ (भाया आरा सिन्हा एवं आरा बड़हरा तक पथ का चौड़ीकरण कार्य, 18 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से बिहियां चौरस्ता से एनएच 922 तक पथ का चौड़ीकरण कार्य और 14 करोड़ रुपए की लागत से भोजपुर जिला अंतर्गत तरारी के ग्राम देव में सूर्य मंदिर परिसर का विकास कार्य शामिल है। इसके अलावे मुख्यमंत्री ने 211 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से जिला अंतर्गत सड़क, पुल, बिजली, भवन एवं विकास संबंधी कुल 92 योजनाओं का शिलान्यास किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने 87 करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से सड़क, पुल, बिजली, भवन एवं विकास संबंधी कुल 329 योजनाओं का उद्घाटन किया।

उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ CM ने किया संवाद

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भोजपुर के नयका टोला, जगदीशपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों एवं अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्यमंत्री ने अवलोकन किया। अवलोकन के क्रम में मुख्यमंत्री ने 187 जीविका स्वयं सहायता समूह को दो करोड़ 40 लाख रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही बासगीत पर्चा, मुख्यमंत्री संबल योजना अंतर्गत बैटरी चलित ट्राई साइकिल की चाभी लाभुकों को प्रदान किया।

सभा में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री को धन्वयाद दिया

वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए कर दिया गया है। इससे सभी लोग खुश हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने से उनलोगों को बहुत फायदा हो रहा है। वे लोग बचत राशि का उपयोग अन्य विकास कार्यों में कर रहे हैं। जीविका दीदियों ने महिलाओं के उत्थान की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की जीविका दीदियों ने प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस दौरान ममता बहनों ने प्रोत्साहन राशि में दो गुना बढ़ोतरी किए जाने पर तथा आशा कार्यकर्ताओं ने प्रोत्साहन राशि तीन गुना वृद्धि किए जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

Nitish Ara 1 22Scope News

लाभार्थियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा- आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए

लाभार्थियों से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी बुलंदी के साथ रहिए और आगे बढ़िए। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हर स्तर पर काम किया जा रहा है। स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी आप सभी जीविका दीदियां बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आपलोग मन लगाकर काम करें, सरकार आपलोगों की हरसंभव मदद कर रही है। अपने परिवार की तरक्की कीजिये और बिहार के विकास में अपना अहम योगदान दीजिए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने नयका टोला, जगदीशपुर में बने कार्यक्रम स्थल से भी भोजपुर जिला के लिए विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया।

CM के साथ डिप्टी सीएम, मंत्री व अधिकारी रहे मौजूद

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पुडकलकुट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, जल संसाधन विभाग के अपर सचिव यशपाल मीणा, भोजपुर के जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक राज सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, बड़ी संख्या में लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Nitish Ara 2 22Scope News

भोजपुर जिला के जगदीशपुर में आने तथा आपसे बातचीत करने का मौका मिला है – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज भोजपुर जिला के जगदीशपुर स्थित स्वास्थ साहू उच्च विद्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज मुझे प्रगति यात्रा की योजनाओं के स्थल भ्रमण एवं शिलान्यास के लिए भोजपुर जिला के जगदीशपुर में आने और आपसे बातचीत करने का मौका मिला है। बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यकर्ता संवाद में आप सब लोग उपस्थित हैं। मैं आपका अभिनंदन करता हूं। आप सब जानते हैं कि पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। पहले बहुत बुरा हाल था। कांग्रेस और राजद की सरकार ने कोई काम नहीं किया। कुछ दिनों के लिए हम उनके साथ थे लेकिन जब वे गड़बड़ करने लगे तो हम उनसे अलग हो गए। भाजपा और जदयू का पुराना संबंध है। हमलोग साथ मिलकर राज्य और देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं। हमलोग हमेशा साथ रहेंगे। जब 24 नवंबर 2005 को एनडीए की सरकार बनी थी, तब से हम लोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं और राज्य में कानून का राज है। सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।

शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है – नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय और टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देना तय किया गया। वर्तमान तक युवाओं को 10 लाख नौकरी एवं 39 लाख रोजगार दे दिया गया है। चुनाव से पहले ही 50 लाख से अधिक नौकरी एवं रोजगार दे दिया जाएगा। अब तय किया है कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी/रोजगार दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा- बिहार का बजट लगातार बढ़ रहा है

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार का बजट लगातार बढ़ रहा है। वर्ष 2005-06 में नई सरकार बनने के समय राज्य का बजट पहले से ही मात्र 28 हजार करोड़ रुपए था जिसे वर्ष 2006-07 में बढ़ाकर 34 हजार करोड़ रुपए किया गया और यह लगातार बढ़ते-बढ़ते अब तीन लाख 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कुछ नए निर्णय लिए गए हैं सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 कर दिया है। इससे एक करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा हो रहा है। वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई। सरकार द्वारा शुरू से ही बहुत सस्ती दर पर बिजली दी जाती थी। अब लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है। सरकार की तरफ से सभी इच्छुक लोगों के घरों पर सोलर लगाए जाएंगे। हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी गई है जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। यह काम इसी सितंबर माह से शुरू हो जाएगा। बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए मुफ्त जमीन एवं विशेष सहायता दी जाएगी।

Nitish Rally 22Scope News

बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है – CM

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई। फरवरी 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता आदि की घोषणा की गई है। केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 से देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया। इस वर्ष ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आयोजन बिहार में हुआ, जो गौरव की बात है। इन सब कामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नमन करते हैं।

भोजपुर जिले में विकास के सभी काम कराए गए हैं – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोजपुर जिले में विकास के सभी काम कराए गए हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक संस्थान की स्थापना की गई है। महिला आईटीआई एवं सभी अनुमंडलों में आईटीआई की स्थापना की गई है। जीएनएम संस्थान एवं पारा मेडिकल संस्थान की स्थापना की गई है। आरा में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। भोजपुर में कर्पूरी ठाकुर छात्रावास अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय एवं अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया है। भोजपुर जिले में अनेक पुल एवं पथ निर्माण कराया गया है जिसमें आरा और सारण के बीच गंगा नदी पर वीर कुंवर सिंह सेतु का निर्माण कराया है। सोन नदी पर छह लेन कोईलवर पुल का निर्माण कराया गया है। नासरीगंज से कोईलवर तक नया स्टेट हाइवे का निर्माण कराया गया है। आरा शहर में आरओबी का निर्माण कराया गया है। भोजपुर जिले में सिंचाई सुविधाओं का विकास कराया गया है जिसमें बाबू बांध व मलौर सिंचाई योजनाओं का निर्माण एवं जीर्णोद्धार कराया गया है। सोन नहर की बिहिया और कटैया वितरणी का जीर्णोद्धार कराया है। कई नहरों का विस्तारीकरण एवं 60 चेकडैम का निर्माण कराया गया है।

Nitish Rally 1 22Scope News

CM ने कहा- जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र में अनेक काम कराए गए हैं

सीएम ने कहा कि जगदीशपुर विधान सभा क्षेत्र में अनेक काम कराए गए हैं जिनमें जगदीशपुर में पोलिटेक्निक संस्थान का निर्माण कराया गया है। पीरो प्रखंड में एएनएम स्कूल सह छात्रावास का निर्माण कराया गया है। पीरो में आईटीआई का निर्माण कराया गया है। इस विधानसभा क्षेत्र में 291 ग्रामीण सड़कों व दो पुलों का निर्माण कराया गया है। एक ग्रिड उपकेंद्र एवं चार विद्युत उपकेंद्र और छह कृषि फीडर का निर्माण कराया गया है। पीरो प्रखंड में मलौर सिंचाई योजना का पुनर्स्थापन कार्य कराया गया है। बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली जगदीशपुर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास हुआ है। वर्ष 2024 के दिसंबर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान भोजपुर जिले में आकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसे पूरा करने के लिए 10 योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है। इन योजनाओं में आरा में रिंग रोड निर्माण, तीन पथों का चौड़ीकरण, दो नहर बांध पर सड़क का निर्माण, आरा शहर में सम्प निर्माण, पीरो पथ में बाईपास निर्माण, प्रखंड के नए भवनों का निर्माण व तरारी में सूर्य मंदिर परिसर का विकास करना शामिल है। आज इन सभी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। हम आप सभी लोगों से कहना चाहते हैं कि इस क्षेत्र के विकास के लिए और भी जो काम आपलोगों को लगता है कराने की जरूरत है, तुरंत बताएं, उस पर हमलोग कार्य करेंगे।

यह भी देखें :

मुख्यमंत्री ने कहा- हमने शुरू से ही सभी तबकों का विकास किया है, चाहे कोई ही समुदाय हो

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शुरू से ही सभी तबकों का विकास किया है। चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित दलित हो महादलित हो सभी के लिए काम किया गया है। मुस्लिम समुदाय के लिए भी हमने काफी काम किया है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है एवं मदरसा शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जा रहा है। वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गयी है। बड़े पैमाने पर कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है। अब कोई झगडा झंझट नहीं होता है। वर्ष 2016 से 60 वर्ष से पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी की जा रही है। बिहार का तेजी से विकास हो रहा है, आगे और ज्यादा काम होगा। मेरा सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे घर-घर जाकर बिहार के विकास के बारे में लोगों को बतायें। कुछ ही दिनों में चुनाव होंगे, इसलिए आप सभी पूरी तरह सक्रिय रहें।

CM, डिप्टी सीएम, मंत्री के साथ बड़ी संख्या में लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री एवं विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, विधान पार्षद भगवान सिंह कुशवाहा, विधान पार्षद राधाचरण साह, विधायक विशाल प्रशांत, पूर्व विधायकगण, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव अरविंद कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, बड़ी संख्या में लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने बक्सर जिला में प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित 19 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास…

नेहा गुप्ता की रिपोर्ट

Highlights

Related Posts

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार...

भोजपुर की चुनावी सभा में गरजे माले महासचिव दीपांकर व तुषार गांधी, बोले- सभी 7 सीटों पर जीतेगा में INDIA गठबंधन आरा : भाकपा (माले)...

बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों...

बक्सर : केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज यानी 24 अक्टूबर को सिवान जिले के बड़हरिया में विशाल जनसभा करने के...

सिवान में गरजे शाह, कहा- ये भूमि महान राजेंद्र बाबू की...

सिवान : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह उतर चुके हैं। आज भारतीय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel