Advertisment
Monday, October 13, 2025
Loading Live TV...

Latest News

टाटा एसेट मैनेजमेंट ने गिफ्ट सिटी में इनबाउंड रिटेल फंड टाटा इंडिया डायनामिक इक्विटी फंड लॉन्च किया, 500 यूएस डॉलर न्यूनतम निवेश

Business Desk - 7 अक्टूबर, 2025: टाटा एसेट मैनेजमेंट को IFSCA से टाटा इंडिया डायनेमिक इक्विटी फंड - GIFT IFSC लॉन्च करने की मंजूरी मिल गई है, जिसमें न्यूनतम निवेश 500 अमेरिकी डॉलर है। यह फंड दुनिया भर के निवेशकों को भारत के बढ़ते इक्विटी बाज़ार तक पहुंचने और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के विकास में भाग लेने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। यह एक रिटेल-केंद्रित उत्पाद है, जिसे इनबाउंड फीडर फंड के रूप में डिज़ाइन किया गया है और म्यूचुअल फंड इक्विटी योजनाओं और एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETF) में निवेश करता है।यह फंड एक सक्रिय...

चिराग की पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, सांसद की बेटी कोमल का भी नाम

पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर इस बार (2025) चुनाव लड़ेगी। किस सीट से किस प्रत्याशी को मौका दिया जाएगा उनके नाम सामने आने लगे हैं। एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद चिराग को 29 सीटें मिली हैं। आज यानी 13 अक्टूबर को पटना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली थी लेकिन किसी कारण टल गई। इसके पीछे बहुत स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है।LJP (R) पार्टी के सीट और संभावित उम्मीदवारों के नाम 1. मढ़ौरा - अयूब खान के बेटे सैफ अली खान2. ब्रह्मपुर - हुलास...

झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई, प्रदेश में सामान्य से 23 प्रतिशत अधिक हुई बारिश

रांची. भारत मौसम विभाग (IMD) ने आज झारखंड से दक्षिण-पश्चिम मानसून 2025 की आधिकारिक विदाई की घोषणा की। इस वर्ष राज्य में मॉनसून का आगमन 17 जून 2025 को हुआ था और अब 118 दिनों की अवधि के बाद इसका समापन हुआ। झारखंड में इस वर्ष मानसून सीजन के दौरान 1243.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो कि सामान्य वर्षा (1009.0 मिमी) की तुलना में 23 प्रतिशत अधिक रही। यह आंकड़ा "अधिक वर्षा (Excess Rain)" की श्रेणी (Departure: +20% से +59%) में आता है।जिलावार वर्षा की स्थिति8 जिलों में अधिक वर्षा (Excess Rain) दर्ज की गई। 15 जिलों में...

मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं से संबंधित पटना पश्चिमी क्षेत्र की 6 योजनाओं का किया शिलान्यास

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एम्स गोलंबर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिलान्तर्गत की गई घोषणाओं से संबंधित 138.5 करोड़ रुपए लागत की एम्स गोलंबर-जानीपुर-पैनापुर नेव (जंक्शन ऑफ बिहटा सरमेरा पटना रिंग रोड) (कुल लंबाई 10.5 किमी) पथ के दो लेन चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। साथ ही 73.06 करोड़ की लागत से नौबतपुर-मसौढ़ी पथ के 17वें किमी में नौबतपुर लख में फ्लाईओवर (लंबाई 1.015 किमी) निर्माण कार्य का भी शिलापट्ट अनावरण कर मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।

Goal 7 22Scope News

नौबतपुर लख में फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से नौबतपुर लख पर लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी – मुख्यमंत्री

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि नेवा में बिहटा-सरमेरा पथ से संपर्कता हो जाने के कारण फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर आदि पश्चिमी पटना से आने-जाने वाले लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। नौबतपुर लख में फ्लाईओवर का निर्माण हो जाने से नौबतपुर लख पर लगने वाली जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। साथ ही पटना के लोगों को मसौढ़ी जाना सुगम होगा। इस क्षेत्र में औद्योगिक, आर्थिक एवं सामाजिक विकास में प्रगति होगी। यह पथ एनएच-139 फोर लेन एम्स के पास से होकर बभनपुरा, जानीपुर, अकबरपुर व पुनपुन सुरक्षा बांध से होते हुए बिहटा-सरमेरा (6 लेन) को जोड़ता है, जिससे फुलवारीशरीफ, एम्स, दानापुर, नौबतपुर आदि पश्चिमी पटना क्षेत्र का विकास और तेजी से हो सकेगा। नौबतपुर लख में फ्लाई ओवर के बन जाने से व्यवसायिक वाहनों को पटना से मसौढ़ी और बिक्रम आदि जगहों पर जाने में समय की बचत होगी।

Nitish AIIMS Golamber 1 22Scope News

CM ने कहा- दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से इसकी संपर्कता हो जाने से पूरे क्षेत्र की आबादी को लाभ होगा

इसके पश्चात् कोथवां, रुपसपुर नहर पर आयोजित कार्यक्रम स्थल से मुख्यमंत्री ने 71.48 करोड़ रुपये की लागत की पटना जिलान्तर्गत खगौल नेहरु पथ का अशोक राज पथ-रुपसपुर नहर पथ तक फोर लेन (कुल लंबाई 6.9 किमी) चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कहा कि दानापुर-बिहटा एलिवेटेड पथ से इसकी संपर्कता हो जाने से पूरे क्षेत्र की आबादी को लाभ होगा। पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन को भी बेहतर संपर्कता मिलेगी, जिससे यहां आवागमन करने वाले यात्रियों को सहूलियत होगी।

Nitish AIIMS Golamber 2 22Scope News

जेपी सेतु एम्स तक पहुंचना और होगा आसान – नीतीश कुमार 

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने नेहरु पथ पर पाटली पथ के नीचे आयोजित कार्यक्रम स्थल से 143.86 करोड़ रुपए की लागत से दीघा-एम्स पाटली पथ को दानापुर की तरफ नेहरु पथ से संपर्कता प्रदान करने के निर्माण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दीघा से लेकर खगौल तक के इलाकों में रहने वाले लोगों को पाटली पथ के उपयोग का लाभ मिल सकेगा। इससे नेहरु पथ की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा पाटली पथ का बेहतर उपयोग हो सकेगा। जेपी सेतु एम्स तक पहुंचना और आसान होगा। नेहरु पथ पर यातायात का दबाव कम होगा तथा जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। नेहरु पथ पर पाटली पथ के नीचे आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही 318.51 करोड़ रुपए की लागत से पटना जिलान्तर्गत रुपसपुर नहर से सगुना मोड़ तक नेहरु पथ (कुल लंबाई 2.7 किमी) के दोनों तरफ भूमिगत नाला के साथ पथ के निर्माण एवं चौड़ीकरण कार्य का भी मुख्यमंत्री ने शिलान्यास किया।

यह भी देखें :

‘रुपसपुर से सगुना मोड़ तक अवस्थित लगभग 12 मीटर चौड़ा कच्चा नाला पर बॉक्स पुलिया सह सड़क का निर्माण किया जा रहा है’

ज्ञातव्य हो कि पश्चिमी पटना क्षेत्र काफी तेजी से विकसित हो रहा है, जिसके यातायात की व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु रुपसपुर से सगुना मोड़ तक अवस्थित लगभग 12 मीटर चौड़ा कच्चा नाला पर बॉक्स पुलिया सह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। नेहरु पथ पर पाटली पथ के नीचे आयोजित कार्यक्रम स्थल से ही मुख्यमंत्री ने 21.35 करोड़ रुपये की लागत से नेहरु पथ से गोला रोड (कुल लंबाई 2.20 किमी) पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। ज्ञातव्य हो कि गोला रोड क्षेत्र का विकास काफी तेजी से हुआ है। इस क्षेत्र में कई हाई राईज बिल्डिंग्स बने हैं, व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं। साथ ही इस पथ का उपयोग आस-पास के रिहायशी इलाकों में तथा दानापुर जाने के लिए मुख्य पथ के रूप में किया जाता है। इस पथ के चौड़ीकरण के लिए जमीन उपलब्ध है।

Nitish AIIMS Golamber 3 22Scope News

CM के साथ डिप्टी सीएम व एमएलसी के साथ कई अधिकारी मौजूद थे

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत खुशी की बात है कि प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिला के लिए की गई घोषणाओं से संबंधित पटना शहरी (पश्चिमी क्षेत्र) के अंतर्गत पथ निर्माण विभाग की छह योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। इन योजनाओं पर शीघ्र काम शुरु कर तेजी से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से पटना शहरी (पश्चिमी क्षेत्र) में आम लोगों के लिए यातायात काफी बेहतर होगा तथा जाम की समस्या में कमी आएगी। साथ ही नेहरु पथ से पाटली पथ होते हुए जेपी सेतु तथा एम्स तक पुहंचना आसान होगा। गोला रोड के चौड़ीकरण से पश्चिमी पटना के नए विकसित क्षेत्र के निवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधान पार्षद रविंद्र कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर पुदुकलकट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ. चंद्रशेखर सिंह, पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अभियंतागण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने 14.98 करोड़ की लागत की ‘राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ का किया शिलान्यास

पृथ्वी कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

चिराग की पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की लिस्ट, सांसद की बेटी...

पटना : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 29 सीटों पर इस बार (2025) चुनाव लड़ेगी। किस सीट से किस प्रत्याशी...

NDA की पटना में होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस टली, BJP-JDU में...

पटना : पटना से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। आज यानी 13 अक्टूबर को पटना...

चुनाव को लेकर जन सुराज की दूसरी लिस्ट जारी, सिवान के...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने कमर कस ली है। जन सुराज पार्टी ने आज...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel