मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरनाटांड़ में एक विशाल जनसमूह को संबोधित किया, जद (यू) प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में मतदान की अपील की
पश्चिमी चंपारण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरनाटांड़ में एक विशाल जनसमूह को संबोधित किया और लोगों से वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी धीरेन्द्र प्रताप सिंह (रिंकु सिंह) के पक्ष में मतदान की अपील की।

जनता एनडीए के समर्थन में मजबूती से खड़ी है
मुख्यमंत्री ने नारा देते हुये कहा कि ” तैयार है बिहार, फिर से एनडीए की सरकार” उन्होंने उपस्थित जनसमुह को संबोधित करते हुये कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बिहार की जनता का उत्साह यह दर्शाता है कि महिलाएं, युवा और बुजुर्ग, सभी अपने मताधिकार के माध्यम से विकास की इस गति को बनाए रखना चाहते हैं। बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की मजबूत सरकार के पक्ष में खड़ी है।

लालू -राबड़ी शासन पर किया हमला, बोले – जनता के पैसे से अपना विकास किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2005 से पहले कि स्थिति के बारे बताते हुये सरकार पर खुब हमला किया और कहा कि तत्कालीन सरकार सिर्फ अपने फायदे के लिये, अपना जेब भरने के लिये घोटाला पर घोटाला करती रही और जनता के पैसे से अपना विकास किया।

उपलब्धियों के बहाने सरकार के समर्थन की अपील की
मुख्यमंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और कहा कि आधारभूत संरचना का निर्माण हो चुका है ऐसे में इस बार आपका समर्थन जरूरी है। अलगे पांच साल में विकास की रफ्तार पकड़ेगा बिहार। उन्होंने बिहार का दृढ़ निश्चय के साथ विकास की प्रतिबद्धता को दोहराया और जनता से एनडीए समर्थित उम्मीदवार को जिताने की अपील की।

रवि किशन पहुंचे बगहा के पातीलार, NDA प्रत्याशी राम सिंह को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की
बीजेपी के सांसद रवि किशन आज बगहा के पातीलार पहुंचे। उन्होंने बगहा के चौतरवा पातीलार से आज चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए से भाजपा उम्मीदवार राम सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की। आज के इस सभा में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीशचंद्र दुबे और पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे सहित एनडीए के चर्चित चेहरे मंच पर दिखे।

अनिल कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































