Patna– प्रधानमंत्री आवास की चाभी – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना से वर्चुअल माध्यम से
पूरे बिहार में प्रधानमंत्री आवास योजना
के तहत लाभुकों को प्रदान किए गए आवासों का चाबी सौंपा और विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया.
बेगूसराय में लाभुकों को सौंपा गया प्रधानमंत्री आवास की चाभी
इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय में वर्चुअली रैन बसेरा का उद्घाटन और
सम्राट अशोक भवन का शिलान्यास किया. नगर निगम क्षेत्र के 100 लाभुकों,
बखरी नगर परिषद के 200 लाभुकों को आवास की चाभी सौंपी गई.
फुलवारी नगर परिषद 152 लाभुकों को दिया गया आवास निर्माण की राशि
इधर पटना के फुलवारी नगर परिषद में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 152 लाभुकों
को आवास निर्माण के लिए दो-दो लाख की राशि प्रदान की गयी. इन लाभुकों में मंजू देवी,
शिला देवी, संजीदा परवीन, शमीमा खातून भी शामिल रही. जिनको
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअली अपने हाथों राशि प्रदान किया.
इस अवसर पर फुलवारी नगर परिषद में एलसीडी लगाकर इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया.
चेयरमैन आफताब आलम ने बताया कि नगर परिषद फूलवारी के चार लाभुकों को
मुख्यमंत्री के हाथों चाभी सौंपा जाना फूलवारीशरीफ के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
प्रधानमंत्री आवास की चाभी : सासाराम में किया गया विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास
कलेक्ट्रेट परिसर संवाद कक्ष सासाराम में नगर विकास एवं आवास विभाग के विभिन्न योजनाओं
का शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम वर्चुअल किया गया.
शिलान्यास तथा उद्घाटन कार्यक्रम में सांसद और विधायक सहित पदाधिकारी भी मौजूद रहें.
और लाभार्थियों को आवास की चाभी सौंपी गई.