Ranchi- सार्वजनिक जीवन और राजनीति में शुचिता की वकालत करनेवाले जमशेदपुर, विधायक सरयू राय की जीवनी पर आधारित ”द पीपुल्स लीडर” का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विमोचन किया.
Highlights
राजनीतिक-सामाजिक जीवन में शुचिता के हिमायती जेपी मूवमेंट की उपज हैं सरयू राय
बता दें कि जेपी मूवमेंट की उपज सरयू राय सार्वजनिक जीवन में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. राजनीति-सामाजिक जीवन में शुचिता की स्थापना के लिए संघर्षशील रहे हैं. भ्रष्टाचार को मुद्दा बना कर सरयू राय ने निवर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास को उन्ही के विधान सभा क्षेत्र से शिकश्त देकर झारखंड की राजनीति में सनसनी फैली दी थी.
”द पीपुल्स लीडर’ में सरयू राय के सामाजिक,राजनीतिक और पारिवारिक जीवन का है चित्रण
प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विवेकानंद झा लिखित इस पुस्तक का विमोचन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और विधान सभाध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने किया. प्रभात प्रकाशन द्वारा द पीपुल्स लीडर नाम से प्रकाशित इस पुस्तक में 270 पेज और 22 खंड है. पुस्तक में सरयू राय की सामाजिक, राजनीतिक और पारिवारिक जीवन पर विस्तार प्रकाश डाला गया है.
पुस्तक का विमोचन करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और स्पीकर रबीन्द्रनाथ महतो ने खुशी जताई, वहीं लेखक विवेकानंद झा ने राजनीति में सुचिता को केन्द्रित कर किताब लिखने की बात कही. विधायक सरयू ने इस पुस्तक में लिखी गई बातों को सत्य बताते हुए लेखक के प्रति आभार जताया
रिपोर्ट-प्रतीक