Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

समस्तीपुर के जनसभा में CM नीतीश ने लालू परिवार पर बोला हमला, कहा- उन लोगों ने महिला के लिए कोई काम किया था?

समस्तीपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे हैं। शुक्रवार को उनका विमान दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरा। इसके बाद वह समस्तीपुर पहुंचे समस्तीपुर और बेगूसराय में उनकी जनसभा है। पहले वह समस्तीपुर पहुंचे। वहां पर भारत रत्न और पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को श्रद्धांजलि देने उनके गांव पहुंचे। उनको नमन किया। साथ ही इस बीच परिजनों से भी मिलें। इसके बाद वह जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तेरी पूरी हो चुकी है। पीएम मोदी के साथ मंच पर सीएम नीतीश कुमार समेत एनडीए के सभी दिग्गज नेता रहेंगे।CM नीतीश ने गिनाई NDA सरकार की उपलब्धियां भारत रत्न...

बेटा बना मां का कातिल, जानें क्या है मामला..

Chakulia : बेटा बना मां का कातिल - जिले से शुक्रवार को एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जिले के चाकुलिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी ही मां की निर्मम हत्या धारदार हथियार से कर दी। हत्या की सूचना युवक ने खुद थाने पहुंच कर पुलिस को दी और सरेंडर किया। बेटा बना मां का कातिल - हत्या के बाद थाने पहुंचा आरोपी: जानकारी के अनुसार आरोपी युवक का अपनी मां के साथ किसी घरेलू विवाद को लेकर कई दिनों से झगड़ा चल रहा था। शुक्रवार की सुबह विवाद इतना बढ़...

सहरसा की रैली में तेजस्वी बोले- ‘हम लोग नया बिहार बनाएंगे’

सहरसा : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज यानी 24 अक्टूबर से चुनाव मैदान में उतर चुके हैं। उनके साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और एनडीए में शामिल आईपी गुप्ता सुबह पटना से सहरसा के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना हुए। तेजस्वी यादव आज सहरसा से चुनावी अभियान की शुरुआत करने वाले हैं। इसके बाद वह सिमरी बख्तियारपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।नीतीश कुमार 20 साल में पलायन नहीं रोक पाए - तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव सहरसा में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम लोग नया बिहार बनाएंगे। सीएम नीतीश कुमार 20 साल में...

पालीगंज प्रखंड में कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कहा- महिलाओं की समृद्धि सरकार की प्राथमिकता

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

पालीगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के सिकरिया ग्राम में कार्यकर्ताओं के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे सरदार बल्लभ भाई पटेल की मूर्ति अनावरण के कार्यक्रम में आने और आपसे बातचीत करने का मौका मिला है। बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यकर्ता संवाद में आप सब लोग उपस्थित हैं। मैं आपका अभिनंदन करता हूं।

आप सब जानते हैं कि पहले की सरकार ने कोई काम नहीं किया। पहले राज्य का बहुत बुरा हाल था। उन्होंने कहा कि जब 24 नवंबर 2005 को एनडीए की सरकार बनी थी, तबसे हमलोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं, राज्य में कानून का राज है। सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है।

DIARCH Group 22Scope News

शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री ने कहा कि शुरू से ही शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में विशेष ध्यान दिया गया है। राज्य में बड़े पैमाने पर सड़कों, पुल-पुलियों का निर्माण कराया गया है। सात निश्चय के तहत हर घर तक बिजली, हर घर नल का जल, हर घर शौचालय और टोलों को पक्की सड़कों से जोड़ने का काम पूरा हो गया है। वर्ष 2020 में युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देना तय किया गया। वर्तमान तक युवाओं को 10 लाख नौकरी एवं 39 लाख रोजगार दे दिया गया है।

चुनाव से पहले ही 50 लाख से अधिक नौकरी एवं रोजगार दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब तय किया है कि अगले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी/रोजगार दिया जाएगा। बिहार का बजट लगातार बढ रहा है। वर्ष 2005-06 में नई सरकार बनने के समय राज्य का बजट पहले से ही मात्र 28 हजार करोड़ रुपए था जिसे वर्ष 2006-07 में बढ़ाकर 34 हजार करोड़ रुपए किया गया और यह लगातार बढ़ते-बढ़ते अब तीन लाख 16 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गया है।

 

हाल ही में कुछ नए निर्णय लिए गए हैं – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश ने कहा कि हाल ही में कुछ नए निर्णय लिए गए हैं। सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों और विधवा महिलाओं को मिलने वाली पेंशन की राशि 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 कर दिया है। इससे एक करोड़ 12 लाख लोगों को फायदा हो रहा है। वर्ष 2018 में हर घर बिजली पहुंचा दी गई। सरकार द्वारा शुरू से ही बहुत सस्ती दर पर बिजली दी जाती थी। अब लगभग सभी घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त दी जा रही है।

सरकार की तरफ से सभी इच्छुक लोगों के घरों पर सोलर लगाए जाएंगे। हाल ही में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी गई है जिसमें हर घर की एक महिला को रोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। जिनका रोजगार अच्छा चलेगा उन्हें दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जाएगी। यह काम इसी सितंबर माह से शुरू हो जाएगा। बिहार में नए उद्योग लगाने के लिए मुफ्त जमीन एवं विशेष सहायता दी जाएगी।

बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है – मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। जुलाई 2024 के बजट में बिहार को विशेष आर्थिक सहायता के रूप में सड़क, उद्योग, स्वास्थ्य, पर्यटन, बाढ़ नियंत्रण के लिए बड़ी राशि देने की घोषणा की गई। फरवरी, 2025 के बजट में बिहार में मखाना बोर्ड, एयरपोर्ट की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के लिए वित्तीय सहायता आदि की घोषणा की गई है।

केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2018 से देश के कुछ राज्यों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया गया। इस वर्ष ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ का आयोजन बिहार में हुआ, जो गौरव की बात है। इन सब कामों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं।

Nitish Raily 3 22Scope News

पटना जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण काम कराए गए हैं – नीतीश

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना जिले में विकास के कई महत्वपूर्ण काम कराए गए हैं। पटना में राष्ट्रीय स्तर के आईआईटी एवं एनआईटी जैसे अनेक संस्थानों एवं विश्वविद्यालयों की स्थापना की गई है। पटना में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को विकसित किया गया है। कई अस्पतालों को सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है। पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल को पांच हजार 462 बेड की क्षमता वाले आधुनिक विश्वस्तरीय अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) को तीन हजार और नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (NMCH) को 2500 बेड के अस्पताल के रूप में विकसित किया जा रहा है। पटना जिले में जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, तीन अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय एया दो अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय उच्च विद्यालय का निर्माण कराया गया है।

पटना में महत्वपूर्ण भवनों जैसे सम्राट अशोक कन्वेंशन केंद्र, बिहार म्यूजियम, सरदार पटेल भवन, पटना कलेक्ट्रेट, अंजुमन इस्लामिया भवन एवं बापू टावर का निर्माण कराया है। पटना शहर एवं ग्रामीण इलाकों के अनेक सड़कों का निर्माण कराया गया है। साथ ही शहर में कई आरओबी, गंगा पथ, एलिवेटेड रोड एवं फ्लाई ओवर का निर्माण कराया है।

Nitish Raily 1 22Scope News

नीतीश कुमार ने कहा- पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में अनेक काम कराए गए हैं

उन्होंने कहा कि पालीगंज विधानसभा क्षेत्र में अनेक काम कराए गए हैं जिनमें पालीगंज में एएनएम स्कूल-सह-छात्रावास का निर्माण कराया गया है। दुल्हिन बाजार प्रखंड में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। उन्होंने कहा कि पालीगंज प्रखंड में आईटीआई का निर्माण कराया गया है। पालीगंज-अकबरपुर एवं नौबतपुर-दुल्हिन बाजार पथ का चौड़ीकरण कराया गया है।

इस विधानसभा में 216 ग्रामीण सड़कों एवं दो पुलों का निर्माण कराया गया है। एक ग्रिड उप-केंद्र, चार पावर सब स्टेशन एवं सात कृषि फीडर का निर्माण कराया है। पटना मुख्य नहर का पक्कीकरण कराया गया है। दुल्हिन बाजार प्रखंड में चार आहर-पईन का जीर्णोद्धार कराया गया है। पालीगंज प्रखंड में उलार सूर्य मंदिर में पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।

यह भी देखें :

‘प्रगति यात्रा के दौरान जो कहा उसे किया गया पूरा, 32 योजनाओं की दी गई है स्वीकृति’

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2024 के दिसंबर एवं 2025 के जनवरी-फरवरी माह में मैंने प्रगति यात्रा के दौरान पटना जिला के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जाकर विकास कार्यों को देखा और जो कमी रही उसे पूरा करने के लिए 32 योजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है। जिसमें पालीगंज क्षेत्र के लिए पालीगंज के उलार सूर्यमंदिर में पर्यटक सुविधाओं का विकास, पुनपुन नदी पर समदा गांव एवं गुलरिया बिगहा के बीच पुल का निर्माण और पालीगंज में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण शामिल है।

आज इन सभी योजनाओं का शिलान्यास किया गया है। हमने शुरू से ही सभी तबकों का विकास किया है। चाहे हिन्दू हो, मुस्लिम हो, अपर कास्ट हो, पिछड़ा हो, अति पिछड़ा हो, दलित हो, महादलित हो सभी के लिए काम किया गया है। मुस्लिम समुदाय के लिए भी हमने काफी काम किया है। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गयी है एवं उनके शिक्षकों को सरकारी शिक्षकों के बराबर वेतन दिया जा रहा है।

Nitish Raily 2 22Scope News

वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गई है – मुख्यमंत्री

वर्ष 2006 से ही कब्रिस्तान की घेराबंदी शुरू की गई है। बड़े पैमाने पर कब्रिस्तानों की घेराबंदी की जा चुकी है। अब कोई झगड़ा झंझट नहीं होता है। वर्ष 2016 से 60 वर्ष से पुराने हिन्दू मंदिरों की घेराबंदी की जा रही है। बिहार का तेजी से विकास हो रहा है, आगे और ज्यादा काम होगा। मेरा सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि वे घर-घर जाकर बिहार के विकास के बारे में लोगों को बतायें।

कुछ ही दिनों में चुनाव होंगे, इसलिए आप सभी पूरी तरह सक्रिय रहें। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधान पार्षद रवींद्र प्रसाद सिंह, पूर्व विधायक जयवर्धन यादव, राज्य खाद्य आयोग के पूर्व सदस्य नंदकिशोर कुशवाहा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, सरकार के कामों के बारे में बताया

अवनीश कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

Paliganj Road Accident: पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष सह भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह...

Paliganj Road Accident:पालीगंज में एनएच-139 पर सड़क हादसे में पूर्व बीससूत्री अध्यक्ष व भाजपा नेता श्रीनिवास सिंह की मौत। ट्रक की चपेट में आने...

नहाने गईं 3 बहनें तालाब में डूबी, 2 की मौत, एक...

कैमूर/पालीगंज : बड़ी खबर कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से है, जहां रहारी गांव तीज पर्व पर नहाने गए तीन बच्चियों में से...

Paliganj : बिजली करंट लगने से महिला की मौत, चारा लाने...

Paliganj : राजधानी पटना से सटे पालीगंज इलाके में मवेशी के लिए चारा लेने गई एक महिला की बिजली करंट लगने से मौत हो...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel