पटना : पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान आज नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्मंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के कई दिग्गज शिरकत करने वाले हैं। जिसकी तैयारी पूरी हो गई है। एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री बारी-बारी से पटना एयरपोर्ट पहुंचने लगे हैं। जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा और नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे गए हैं।
शपथ ग्रहण समारोह – NDA शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचने लगे पटना
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल और गृह मंत्री हर्ष सांघ्वी भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के साथ कल यानी 19 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री व भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा पहुंच गए थे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी पटना एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। दिल्ली के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद मनोज तिवारी भी पटना पहुंच चुके हैं।

UP के सीएम योगी आदित्यनाथ पटना पहुंचे
योगी आदित्यनाथ पहुंचे और छत्तीसगढ़ के डिप्टी मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी पटना एयरपोर्ट पहुंचे। वहीं यूपी के दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा कई बड़े दिग्गज पटना के गांधी मैदान पहुंच चुके हैं। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्र बाबू नायडू पटना एयरपोर्ट पहुंचे। साथ ही बीजेपी के नेता व भोजपुरी के सुपर स्टार पवन सिंह भी पहुंच गए हैं। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता पटना एयरपोर्ट पहुंची।





यह भी देखें :
यह भी पढ़े : 2025 फिर से नीतीश, शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी, 11.30 बजे होगा भव्य कार्यक्रम…
स्नेहा राय की रिपोर्ट
Highlights

