जमशेदपुर : ऑनलाइन योग शिविर में बच्चे भी ले रहे हिस्सा, 6 जून को होगा समापन

जमशेदपुर : ऑनलाइन पतंजलि बाल संस्कार शिविर की शुरुआत वैदिक हवन और हर देश में तू हर वेश में तू प्रार्थना के साथ हुई। शिविर में आज पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के जिला प्रभारी कृष्ण कुमार ने दैनिक पतंजलि आदर्श योग पैकेज का अभ्यास कराया। उन्होंने कहा कि दैनिक योगाभ्यास से एकाग्रता, आत्म चेतना में वृद्धि तथा जीवन में उत्कृष्टता आती है। ईश्वर ने हम सभी को अपरिमित ज्ञान, सामर्थ्य और शक्ति दिया है, जरूरत है। इसे जानने, जगाने और जीवन में लगाने की। जैसे हर बीज में वृक्ष होने की संभावना होती है लेकिन जल, मिट्टी, खाद और हवा के संयोग से ही वह वृक्ष बनने में सफल हो पाती है। उसी
प्रकार व्यक्ति मानव से महामानव तभी बन पाता है जब उसे माता-पिता का तप, ब्रह्म वेता गुरु का सानिध्य प्राप्त होता है और वह अखंड प्रचंड पुरुषार्थ करता है। नियमित योगाभ्यास से मानव में निहित समस्त शक्तियों का जागरण होता है। औषधीय पौधों में आज धनिया और करी पत्ता जिसे मीठी नीम भी कहा जाता है कि चर्चा हुई। धनिया और करी पत्ता न केवल भोजन के स्वाद में बढ़ोतरी करती है बल्कि इससे हमें उत्तम स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। बाल संस्कार शिविर के समन्वयक नरेंद्र कुमार ने बताया कि 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 40 कुंडीय यज्ञ किया जाएगा तथा शिविर का समापन 6 जून को होगा।
Share with family and friends: