मधेपुरा : मधेपुरा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अग्नि सुरक्षा एवं बचाव हेतु अलग-अलग स्कूलों में बच्चों और शिक्षकों को प्रशिक्षण दी जा रही है। आग लगने से बचाव का गुण सिखाया जा रहा है। दरअसल, आज मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुसहरनियारही गांव में अग्निशमन विभाग द्वारा दर्जनों स्कूली बच्चों को अग्निकांड की घटना से बचाव हेतु अग्नि सुरक्षा बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
आपको बता दें कि अग्नि सुरक्षा को लेकर बच्चों को अग्निशमनसेवा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आग लगने पर आप कैसे अपने आप को बचा सकते हैं। कई सारे सुझाव भी बताए गए। जैसे फूस की झोपड़ी वाली घरों में मिट्टी का लेप लगाकर रखे।खाना बनाते समय पानी की भरी बाल्टी रखे। खाना बनाते समय मोबाइल पर बाते नहीं करे। खाना बनाने के तुरंत बाद चूल्हे की आग को बुझा दें। सुबह का खाना नौ बजे से पहले और शाम का खाना छह बजे से पहले बनाए। साथ ही अगर गैस से खाना बनाते है तो गैस लीक न हो और गैस सिलेंडर में आग लग जाती है तो उससे कैसे बचे। इसके संबंध में जानकारी दी गई।
यह भी देखें :
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार, शिक्षिका रिचा कुमारी, नूतन कुमारी, माधवी और अमरेंद्र कुमार आदि दर्जनों शिक्षक और बच्चे मौजूद थे। वहीं इस मौके पर अग्निशमन दस्ता के अधिकारियों ने बताया कि डीएम तरनोजत सिंह के निर्देशन में लगातार विभिन्न स्कूल और ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूमकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि अग्निकांड की घटना पर रोक लग सके। जरा आप भी सुनिए विभागीय कर्मी क्या कुछ टिप्स बता रहे हैं।
यह भी पढ़े : आम रास्ता को लेकर शहर वासियों ने निर्माणाधीन पुलिस लाइन के समीप दिया धरना
रमण कुमार की रिपोर्ट