चिराग का नीतीश पर हमला, कहा- बिहार में कुछ ठीक नहीं

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई के सांसद चिराग पासवान ने आज पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कांफ्रेंस किया। मीडिया से बातचीत करते हुए चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में इन दिनों जिस तरीके से अपराध बढ़ गई है, उसको लेकर सरकार पर सवाल उठ रही है।

बता दें कि चिराग पासवान प्रेस कांफ्रेंस पर नीतीश कुमार पर निशाना साधाते हुए कहा कि बिहार में नीतीश कुमार का कुछ चल नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि गुरुवार को जिस तरीके से नीतीश कुमार ने अपने मंत्री को कहा था कि आप मेरा बात सुनिए तो सवाल उठना लाजमी हैं। अखिर नीतीश कुमार के मंत्री किनका बात सुनते हैं। चिराग ने कहा कि पिछले दिनों हमारे संसदीय क्षेत्र जमुई में एक दारोगा की हत्या कर दी गई। अखिर बिहार में चल क्या रहा है।

चिराग ने कहा एक मिथुन नाम के व्यक्ति जिंदगी और मौत से झूझ रहे थे। बालू माफिया के मिली भगत से 24 घंटे के अंदर वह अपने जिंदगी से हार गए। वहीं बिहार में चल रहे राजनीतिक पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि नीतीश कुमार अश्लीलता के ज्ञान देते हैं। वहीं जीतनराम मांझी को जिस तरीके से सदन के अंदर अपमानित किया है, वह दलित विरोधी मानसिकता नीतीश कुमार बन गए हैं।

चिराग पासवान ने आगे कहा कि हमको कमजोर करने के लिए नीतीश कुमार खूब राजनीतिक साजिश रचा। हमारे पिता स्व. रामविलास पासवान को ये अपमानित किया और हमारे परिवार को खत्म करने के लिए साजिश रचा है। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरीके से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग की। उस पर चिराग पासवान ने कहा कि सिर्फ मुद्दे से भटकाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कई वर्षो तक नीतीश कुमार एनडीए के साथ रहे तब क्यों नहीं मांग किया था। यह जो आंदोलन करेंगे उस में सिर्फ विरोध का सामना करना पड़ेगा।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: