Ranchi : झारखंड (Jharkhand) में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां तैयारियों में जुट गई है। बिहार की प्रमुख राजनीतिक पार्टी लोजपा (आर) इस बार विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने वाली है। लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसकी घोषणा कर दी है।
Jharkhand : एक बार फिर लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए चिराग पासवान
बता दें कि कल राजधानी रांची के होटल रेडिशन ब्लू में लोजपा (आर) की कार्यकारिणी बैठक हुई थी। बैठक में सर्वसम्मिती से चिराग पासवान को एक बार फिर लोजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष बनने के बाद चिराग पासवान ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने उम्मीदवार उतारने वाली है।
ये भी पढ़ें- Champai ने फिर भरी दिल्ली की उड़ान, क्या बीजेपी में !
चिराग ने कहा कि एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी से इसको लेकर चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि इसको लेकर अभी बात नहीं बनी है। यदि बीजेपी से सीटों को लेकर बातचीत सही रही तो हम गठबंधन के तहत अपने उम्मीदवार उतारेगी नहीं तो लोजपा अकेले राज्य के 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। हालांकि बात जो भी हो सरकार एनडीए की ही बनेगी।