Patna में विपक्ष पर बरसे चिराग, कहा ‘एक बार फिर से…’

Patna

पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान गुरुवार को पटना पहुंचे। पटना में चिराग ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक 2024 पर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया और कहा कि विपक्ष एक बार फिर से लोगों को भ्रमित करने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक बार लोकसभा में आरक्षण को लेकर विपक्ष ने भ्रम फैलाया। अब एक बार फिर मुसलमानों का हक़ छीनने का भ्रम फैला रहा है।विपक्ष जब सत्ता में था तब इसमें सुधार के बारे में बताया था।

समाज के गरीब मुसलमानों को उनका हक मिले इसलिए यह बदलाव किया जा रहा है। इस बदलाव के लिए लोजपा(रा) ने भी अपना सुझाव दिया था कि किसी कमिटी में भेज कर इस पर डिबेट करवा लिया जाए। केंद्र सरकार ने इसको मजबूती से रखा और आने वाले दिनों में इस पर चर्चा भी होगी। चिराग ने मीसा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि इसमें बहस की कोई गुंजाईश नहीं है।

लोगों को डराने और भ्रमित करने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही चिराग पासवान ने आरक्षण के सवाल पर कहा कि इसके लिए अनुसूचित जनजाति के सांसदों के साथ बैठक करेंगे वहीं मांझी के बयान पर टिप्पणी करने से मना कर दिया।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  NICE 2024: आईआईटी गुवाहाटी के छह छात्र ग्रैंड फिनाले में करेंगे नॉर्थ-ईस्ट जोन का प्रतिनिधित्व

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Patna Patna

Patna

Share with family and friends: