जमुई के लिए रवाना हुए चिराग, PM आ रहे हैं बिहार

जमुई के लिए रवाना हुए चिराग, PM आ रहे हैं बिहार

पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल को जमुई में जनसभा करने वाले हैं। जिसको लेकर लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना से चुनाव प्रचार प्रसार के लिए जमुई के लिए रवाना हुए। चिराग जमुई के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने कहा कि हमको गर्व है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारी कर्म भूमि जमुई से चुनावी प्रचार के लिए शुरुआत कर रहे हैं।

वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की एक और बेटी रोहिणी आचार्य की राजनीति में आने को लेकर कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। पहले ही उनके परिवार के कई सदस्य राजनीति में हैं। इसके साथ ही साथ उन्होंने सारण सीट को लेकर कहा कि पहले भी लालू प्रसाद यादव आजमा चुके हैं। वह जब हार गए तो रोहिणी कौन खेत की मूली है। राजीव प्रताप रूडी के टक्कर में कोई नहीं है।

यह भी पढ़े : चुनावी मैदान में उतरे चिराग, आज 3 सीटों की करेंगे घोषणा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Share with family and friends: