गया की जनता से आर्शीवाद मांगेंगे चिराग पासवान

गया : जमुई सांसद चिराग पासवान के आर्शीवाद यात्रा का तीन चरण पूरा हो चुका है। आर्शीवाद यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत 30 जुलाई को गया जिले से होगी। सर्किट हाउस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता शोभा सिन्हा ने कहा कि आशीर्वाद यात्रा की तैयारी पूरी कर ली गई है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह, वरिष्ठ लोजपा नेता अरविंद कुमार सिंह, कमलेश शर्मा, मुकेश कुमार यादव मौजूद रहे। गया की सड़कें होर्डिंग और बैनर-पोस्टर से पट गयी हैं। लोजपा के वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि गया की आशीर्वाद यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी।

उन्होंने कहा कि आशीर्वाद यात्रा में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उस दिन अलग ही जन सैलाब देखने को मिलेगा। वहीं शहर में फाड़े जा रहे बैनर-पोस्टर को को लेकर कहा कि ये सरासर गलत है हमने इस मामले पर गया के जिला प्रशासन से भी बात की है उसके बाद भी बैनर पोस्टर को शहर से हटाया जा रहा है।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =