कोडरमा. आज सुबह 11 बजे से विधानसभा चुनाव के लिए कोडरमा में भी नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शाम 3:00 बजे तक 4 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल करने के लिए नामांकन फार्म खरीदा है। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किया जाना है। इसे लेकर व्यापक तौर पर तैयारी की गई है।
कोडरमा विधानसभा सीट पर आज से नामांकन शुरू
अनुमंडल कार्यालय के 100 मीटर के दायरे में हर जगह बैरिकेडिंग की गई है। इसके अंदर प्रत्याशी के साथ चार समर्थकों को जाने की अनुमति है। आज से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया 25 अक्टूबर तक चलेगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच स्क्रूटनी और चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा।
पहले चरण में कोडरमा विधानसभा के लिए 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नामांकन को लेकर बैठकों का दौर भी जारी है। इसको लेकर डीसी और एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक भी की। डीसी मेघा भारद्वाज ने बताया कि नामांकन पत्रों की बिक्री और नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार सभी प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
अमित कुमार की रिपोर्ट