बिहटा : पटना जिले के मनेर विधानसभा से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) गठबंधन लोजपा पार्टी उम्मीदवार जितेंद्र यादव के पक्ष में जनसभा को संबोधित करने राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान हेलीकॉप्टर के जरिए मनेर विधानसभा के बिहटा के रामबाग खेल मैदान पहुंचे। जहां पर पार्टी के उम्मीदवार जितेंद्र यादव एवं एनडीए गठबंधन के सभी दलों के लोगों ने उनका स्वागत किया। उसके बाद चिराग पासवान ने जनसभा को संबोधित किया।

बिहटा पहुंचे चिराग ने कहा- बारिश के कारण भी इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे
हालांकि बारिश के कारण जनसभा में लोगों की भीड़ देखने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बारिश के कारण भी इतनी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोगों का जोश बता रहा है कि इस बार मनेर विधानसभा में बदलाव होकर रहेगा और हमारे प्रत्याशी जितेंद्र यादव जीतेंगे।
यह भी पढ़े : योगी ने कहा- बक्सर से ही शुरू हुआ था आतंकवाद का सफाया, अब भ्रष्टाचार-नक्सलवाद मिटाने की बारी
अवनीश कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































