CHIRAG ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा 4 जून तक भाषा पहुंच जाएगी…

CHIRAG

पटना: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकर्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री को झूठों का सरदार बताये जाने पर लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पहले इनके दूसरे नेता बोलते थे लेकिन अब खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष की भाषा देख कर प्रमाणित हो रहा है कि इनके पास रुझान पहुंच रहा है। इनको भी पता चल गया है कि इन पांच चरणों में इनकी कितनी बुरी हार होने वाली है। पिछली पांच चरणों के मतदान में हमलोग 300 से 315 का आंकड़ा हमलोग पार कर चुके हैं और अगले दो चरण के मतदान में हमलोग 400 का आंकड़ा पार कर जायेंगे।

इस बार एनडीए की सरकार ऐतिहासिक बहुमत की सरकार बनेगी और यह कोई आश्चर्य नहीं होगा। चिराग ने कहा कि कांग्रेस अपनी आल टाइम लो पर जा रही है। कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नेता अपनी सीटें कम होता देख बौखलाहट में जा रहे हैं। इन्हे अपनी हर जैसे जैसे नजदीक दिख रही है इनकी बौखलाहट बढ़ती जा रही है। अभी छठे चरण के मतदान के साथ इनकी भाषाई मर्यादा और गिरेगी और चार जून तक में इनकी भाषा की मर्यादा सीमा लाँघ जाएगी।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

CHAPRA की घटना पर मंत्री जमा खान ने कहा ‘इस सरकार में गलत करने वाला कोई बचेगा नहीं…’

CHIRAG CHIRAG CHIRAG

CHIRAG

Share with family and friends: